Uttarakhand News

फिल्म जगत को भाया उत्तराखंड,शूटिंग के लिए देहरादून पहुंची एक्ट्रेस भूमि पेडनेकर

देहरादून: नेशनल अवॉर्ड जीतने वाली सुपरहिट फिल्म ‘बधाई हो’ को 2 साल पूरे हो चुके हैं। अब इस फिल्म का सीक्वल बनने जा रहा है जिसका नाम होगा ‘बधाई दो’। इस फिल्म की शूटिंग जून में ही शुरू हो जानी थी लेकिन कोरोना वायरस के कारण इसे आगे बढ़ा दिया गया। देहरादून को लोकेशन के हिसाब से सबसे पहले नंबर पर पसंद किया जा रहा है। शाहिद कपूर की जर्सी के बाद अब अभिनेत्री भूमि पेडनेकर की फिल्म बधाई दो की शूटिंग देहरादून पहुंच चुकी है। फिल्म की शूटिंग पांच जनवरी से देहरादून की विभिन्न स्थानों में होगी। बता दें कि फिल्म अभिनेत्री भूमि पेडनेकर की उत्तराखंड में यह दूसरी फिल्म है। इससे पहले वह हरिद्वार और ऋषिकेश में फिल्म दम लगा के हईशा की शूटिंग कर चुकी हैं। खास बात यह है कि फिल्म की स्क्रिप्ट देहरादून निवासी अक्षत घिल्डियाल ने लिखी है। अक्षत इससे पहले फिल्म ‘बधाई हो’ की भी स्क्रिप्ट लिख चुके हैं। इस फिल्म के लिए उन्हें नेशनल अवार्ड भी मिला था।

यह भी पढ़े:बागेश्वर के दीपक परिहार बनेंगे वायुसेना में पायलट, पिता बोले, मेरे बेटे का सपना साकार हुआ

यह भी पढ़े:नैनीताल में यूपी के पीसीएस अधिकारियों ने काटा हंगामा,पुलिस ने की कानूनी कार्रवाई

उत्तराखंड फिल्म विकास परिषद के नोडल अधिकारी केएस चौहान के अनुसार फिल्म की शूटिंग पांच जनवरी से शुरू होगी। देहरादून की अलग-अलग जगह में करीब 25 दिन फिल्म की शूटिंग होनी है। उन्होंने बताया कि इसके अलावा भी कई बड़े बैनरों की फिल्म की शूटिंग भी उत्तराखंड में होनी है। नेशनल अवार्ड जीत चुकी सुपरहिट फिल्म ‘बधाई हो’ के सीक्वल ‘बधाई दो’ में अभिनेत्री भूमि पेडनेकर और अभिनेता राजकुमार राव अहम भूमिका में हैं। बताया जा रहा है कि यह फिल्म फैमिली कॉमेडी होगी। फिल्म का डायरेक्शन हर्षवर्धन कुलकर्णी कर रहे हैं। हर्षवर्धन इससे पहले वर्ष 2015 में फिल्म ‘हंटर’ बना चुके हैं। वहीं, इस फिल्म में आप भूमि के साथ फिल्म अभिनेता राजकुमार राव को देख सकेंगे। जबकि अभिनेत्री भूमि पेडनेकर पीटी टीचर की भूमिका में होंगी। उत्तराखंड की खूबसूरत वादियों में नए साल की शुरुआत से अपनी फिल्म की शूटिंग को लेकर भूमि बेहद ही उत्साहित हैं।

यह भी पढ़े:देहरादून दौरे पर मनीष सिसोदिया,मदन कौशिक के साथ डिबेट की तारीख और वक्त साझा किया

यह भी पढ़े:नेता प्रतिपक्ष इंदिरा हृदयेश ने बताया भाजपा सरकार को विफल, कहा कांग्रेस ही जीतेगी 2022 का चुनाव

To Top