Nainital-Haldwani News

सभी पासपोर्ट सेवा केंद्रों का संचालन शुरू,काठगोदाम-देहरादून में मिले रिकॉर्ड आवेदन

सभी पासपोर्ट सेवा केंद्रों का संचालन शुरू,काठगोदाम देहरादून में रिकॉर्ड आवेदन

देहरादून: कोरोना वायरस के मामले कम होने के बाद उत्तराखंड में तमाम ऑफिसों में काम सामान्य होने लगा है। इसी क्रम में अब लोगों ने एक बार फिर पासपोर्ट के लिए आवेदन देना शुरू कर दिया है। कोरोना वायरस के चलते इस सेवा को लंबे वक्त तक बंद किया हुआ था। विदेशी फ्लाइट्स अब शुरू हो गई हैं तो पासपोर्ट बनाने की प्रक्रिया को दोबारा शुरू कर दिया गया है। देहरादून के अलावा राज्य के 6 ऑफिस पासपोर्ट सेवा केंद्रों में लोगों की भीड़ दिखने लगी है। लोगों को बायोमीट्रिक जांच के इंतजार भी करना पड़ रहा है।

इस बारे में उत्तराखंड के क्षेत्रीय पासपोर्ट अधिकारी दीपक जोशी ने कहा कि कोरोना वायरस के मामले कम हो रहे हैं। लोग अब घरों से बाहर निकलने लगे हैं। उन्होंने कहा कि काफी लोग आवेदन कर रहे हैं तो लंबित आवेदनों की संख्या भी बढ़ रही है। उन्होंने कहा कि दूरस्थ क्षेत्र के सभी पीओपीएसके खोल दिए गए हैं और अब उन्हें देहरादून के चक्कर लगाने की जरूरत नहीं है, यह राहत भरी बात है।

पासपोर्ट सेवा केंद्र देहरादून से कुछ आंकड़े सामने आए हैं 27 जनवरी के लिए सामान्य पासपोर्ट के 360, तत्काल के 30, पुलिस क्लीयरेंस सर्टिफिकेट के 30 अप्वाइंटमेंट दिए गए हैं। इसी तरह, 27 जनवरी को एमकेपी रोड स्थित क्षेत्रीय पासपोर्ट कार्यालय में विभिन्न तरह की पूछताछ के लिए 50 ऑनलाइन अप्वाइंटमेंट दिए गए हैं। वहीं एक फरवरी को अल्मोड़ा में 20 और काठगोदाम में 40 अप्वाइंटमेंट हैं।

नैनीताल व श्रीनगर गढ़वाल में 27 जनवरी के लिए 40-40, रुड़की में 28 जनवरी के लिए 40 और रुद्रपुर में दो फरवरी के लिए 40 अप्वाइंटमेंट हैं। बता दें कि कोरोना काल में पोस्ट ऑफिसों में पासपोर्ट बनाने की प्रक्रिया को सुरक्षा कारणों से रोका गया था। केवल देहरादून में पासपोर्ट बनाए जा रहे थे।

To Top
Ad