Uttarakhand News

रानीखेत सदर बाजार में लगी भीषण आग, 5 दुकानों में 32 लाख का सामान खाक

हल्द्वानी: नगर की सदर बाजार में बुधवार सुबह भीषण आग लगने से अफरा तफरी मच गई। आग इतनी भयानक थी कि उसने देखते ही देखते दुकानें और गोदाम अपनी चपेट में ले लिए। लोगों की सूचना के बाद घटना स्थल पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने 3 घंटों की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। शुरू जांच में सामने आया है कि आग लगने की वजह  शॉर्ट-सर्किट है।

इस अग्नीकांड के कारण चार दुकान व एक गोदाम में रखा लाखों का माल जलकर खाक हो गया।  आग लगने के मुख्य कारणों का अभी तक पता नहीं लगाया जा सका है। पहली नजर में आग लगने की मुख्य वजह शॉर्ट-सर्किट की आशंका जताई जा रही है। मीडिया को मिली जानकारी के मुताबिक स्थानीय लोगों ने सुबह 5:30 बजे सदर बाजार में धुंआ उठते देखा। जब तक लोग पास जाकर देखते तब तक आग की लपटें ऊंची हो गई थी। लपटों ने दुकानों को पूरी तरह चपेट में ले लिया। ऐसे में लोगों ने शोर मचाना शुरू कर दिया। इससे वहां एकाएक भीड़ इकट्ठा होनी शुरू हो गई। लोगों ने इसकी सूचना फायर ब्रिगेड को दी। मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड, पुलिस प्रशासन की टीम और छावनी कर्मचारियों ने कड़ी मशक्कत के बाद करीब 8:30 बजे आग पर काबू पाया। अग्निकांड प्रभावित दुकानों के समीप स्थित ग्रामीण बैंक आग की चपेट में आने से बाल-बाल बचा।

 

To Top