Uttarakhand News

अल्मोड़ा: दिवाली के रॉकेट से फ्रैक्ट्री में लगी आग, 90 लाख का नुकसान

हल्द्वानी: रविवार तो पूरे देश में दिवाली पर्व धूमधाम से मनाया गया। प्रकाश के इस त्योहार में पूरा भारत जगमगा गया लेकिन कुछ स्थानों में अप्रिया घटनाएं भी हुई। अल्मोड़ा जिले के सोमेश्वर के अधूरियां में एक लीसा फैक्ट्री में आग लगने से हड़कंप मच गया। फैक्ट्री में आग लगने का कारण पटाखे रहे। कहा जा रहा है कि फैक्ट्री में दिवाली मनाने के लिए रॉकेट जलाए गए थे जिससे परिसर में आग लग गई। कर्मचारियों की सूचना के बाद दमखल की तीन गाड़ियां मौके पर पहुंची। आग पर काबू पाने में दमखल कर्मियों को 4 घंटे लग गए। नुकसान की कीमत करीब 90 लाख बताई जा रही है।

खबर के अनुसार देर रात अधूरिया ( जालधौलाड़ स्थित लीसा और बिरोजा फैक्ट्री  ) गांव के पास ताकुला स्वराज मंडल के कारखाने में लीसे से बिरोजाए तारपीन व वार्निश बनाने का काम होता है। दिवाली की रात रॉकेट लगाए जाने से फैक्ट्री भीषण आग की चपेट में आ गई। इस हादसे में जान का नुकसान नहीं हुआ है। घटना के वक्त फैक्ट्री परिसर में कोई नहीं था। आग इतनी भीषण थी कि उसने करीब 60 प्रतिशत फैक्ट्री को अपनी चपेट में ले लिया। फैक्ट्री मालिक के अनुसार इससे पूर्व भी पिछले साल पांच जून 2018 को इसी फैक्ट्री में आग चुकी है।

फैक्ट्री मालिक बालम भाकुनी ने बताया कि फैक्ट्री में करीब एक करोड़ का मशीन प्लांट समेत अन्य सामान था, जो कि करीब पिचहत्तर फीसदी जल चुका है। सर्वेयर की रिपोर्ट के बाद ही वास्तविक नुकसान की जानकारी मिल सकेगी। थानाध्यक्ष रमेश बोहरा ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। आकलन के बाद ही कितना नुकसान हुआ इसके बारे में कहा जा सकता है। फैक्ट्री में आग लगने के कारण का फिलहाल पता नहीं लग सका है।

To Top