Uttarakhand News

उत्तकाशी के अनुज रावत ने MPL में जीते एक करोड़ रुपए, दिसंबर में होने वाली है शादी

उत्तकाशी के अनुज रावत ने MPL में जीते एक करोड़ रुपए, दिसंबर में होने वाली है शादी

हल्द्वानी:कोरोना वायरस के चलते आईपीएल-13 भले ही दर्शकों के बिना खेला जा रहा हो लेकिन उसके प्रति दिवानगी कम नहीं हुई है। इस साल के आईपीएल में कई शानदार मैच देखने को मिले हैं। अब तक टूर्नामेंट में 5 सुपर ओवर के मुकाबले खेले जा चुके हैं और यह बताता है कि इस लीग का स्तर क्या है…

इस बार तो फैंटेसी लीग की ओर भी सैकड़ों लोगों का ध्यान लगा हुआ है। वह मैच पहले प्लेइंग 11 टीम बनाकर अपनी किस्मत बदल रहे हैं। उत्तराखंड में कई लोग टीम-11 बनाकर लाखों और करोड़ो रुपए जीत चुके हैं। कुछ वक्त पहले अपने तीन करोड़पति लोगों के बारे में आपको बताया था और अब इस लिस्ट में एक नाम और जुड़ गया है।

यह भी पढ़े:उत्तराखंड खबर: कमाल की मुहिम शुरू, बिना मास्क वालों को पेट्रोल नहीं

यह भी पढ़े:उत्तराखंड के अस्पतालों ने छिपाया 89 कोरोना मरीजों की मौत का आंकड़ा

उत्तरकाशी के भैरव चौक निवासी अनुज रावत ने एमपीएल पर एक करोड़ का इनाम अपने नाम किया। टैक्स काटकर अनुज के खाते में 68 लाख रुपये आ चुके हैं।27 सितंबर को आइपीएल में किग्स इलेवन पंजाब और राजस्थान रॉयल्स के बीच मुकाबला था। इसके लिए अनुज ने तीन ऑनलाइन टीमें बनाई, जिसमें से एक टीम पहले स्थान पर आई और अनुज ने एक करोड़ का इनाम जीत लिया।

यह भी पढ़े:उत्तराखंड के महान गायक का गाना गाकर मैथिली ठाकुर ने जीता करोड़ों देवभूमिवासियों का दिल

यह भी पढ़े:नैनीताल के कई इलाकों में फैला कूड़ा, पालिका की कार्यशैली पर उठे सवाल

उन्होंने मयंक अग्रवाल को कप्तान और संजू सैमसन को उप कप्तान बनाया। बताया कि जब उन्होंने इनाम जीत लिया तो भरोसा हो गया कि ऑनलाइन गेम में कोई फिक्सिग नहीं होती है। अब टैक्स कटने के बाद उनके खाते में 68 लाख रुपये आ चुके हैं। अनुज रावत ने वर्तमान में वह देहरादून के गढ़वाली कॉलोनी में किराये के मकान में रहते हैं। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो  दिसंबर में अनुज की शादी है, जिसे लेकर तैयारियां चल रही हैं। एमपीएल से मिली धनराशि से अनुज ने देहरादून में प्लॉट लेने की योजना बनाई है। अनुज ने बताया कि उनकी पसंदीदा टीम मुंबई इंडियंस है। 

To Top