Uttarakhand News

CM त्रिवेंद्र की घोषणा के बाद अब इस तरह से संचालित होगा नैनीताल का रैमजे अस्पताल

CM त्रिवेंद्र ने की रैमजे अस्पताल को पीपीपी मोड में संचालित करने की घोषणा

नैनीताल: नैनीताल पहुंचे मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने तीन लाख तीस करोड़ की योजनाओं का लोकार्पण किया। वह सुबह 10:54 बजे तल्लीताल डांठ पहुंचे और करीब 3 बजे वह नैनीताल से देहरादून को रवाना हो गए। इस दौरान उन्होंने रैमजे अस्पताल को पीपीपी मोड में संचालित करने को स्वीकृति देते हुए एसटीपी व पार्किंग के क्षेत्र में अब तक हुई प्रगति के बारे में बताया।

यह भी पढ़े:हल्द्वानी के MD और MS डॉक्टर धरने पर उतरे ,हड़ताल से मरीजों को होगा नुकसान

यह भी पढ़े:रानीबाग से नैनीताल चिड़ियाघर पहुंची बाघिन शिखा, पर्टयक भी कर पाएंगे दीदार

सोमवार को यहां पहुंचे सीएम ने एक करोड़ की नैनीझील गुणवत्ता आंकलन प्रणाली, 1.20 करोड़ की लागत से बीडी पांडे अस्पताल की हिलांस कैंटीन, डिजिटल एक्सरे मशीन, अल्ट्रासाउंड मशीन समेत अन्य सुविधाओं तथा एटीआई में 1.10 करोड़ की लागत से निर्मित डायरेक्टर्स पिक्चर वॉल, ओपन थियेटर, किक्रेट पिच आदि का लोकार्पण किया। इस दौरान उन्होंने अपने संबोधन में नैनीझील के जल को आचमन युक्त बनाने के अनुरूप मेरी झील, मेरा शहर व मेरी पहल को सार्थक कर आम जनता से सहयोग की अपील की। साथ ही रैमजे अस्पताल को पीपीपी मोड में देने की घोषणा की। इसके अलावा एटीआई में टेनिस व बास्केट कोर्ट के लिए एस्टो टर्फ पिच बनाने की भी घोषणा की।

यह भी पढ़े:रामनगर:10 दिन पहले छुट्टी पर आया फौजी सड़क हादसे का शिकार, रास्ते में दम तोड़ा

यह भी पढ़े:संयुक्‍त राष्‍ट्र की प्रतियोगिता, दुनिया में उत्तराखंड की आस्था को मिला दूसरा स्थान

मुख्यमंत्री सुबह 10:54 में नैनीताल पहुंचे। जहां उन्होंने 1 करोड़ की लागत से स्थापित दिव्य नैनीझील जल गुणवत्ता आंकलन प्रणाली का लोकार्पण किया। जिसके बाद उन्होंने 12:10 बजे बीडी पांडे अस्पताल पहुंचकर 1.20 करोड़ की लागत से स्थापित की गई जन स्वास्थ्य सुविधाओं का शुभारंभ किया। शुभारंभ के बाद 12:50 बजे मुख्यमंत्री प्रशासनिक अकादमी पहुंचे। यहां उन्होंने 1.10 करोड़ की अवस्थापना सुविधाओं का लोकार्पण किया। इस दौरान उन्होंने क्रिकेट पिच का उद्घाटन करते किया। साथ ही गंगोत्री, यमुनोत्री छात्रावासों का निरीक्षण किया। वहीं डायरेक्टर्स पिक्चर वॉल का भी लोकार्पण किया तथा टेनिस व बास्केटबाल कोर्ट के लिए एस्टो टर्फ पिच की भी घोषणा की। प्रशिक्षु अभियंताओं को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि प्रशिक्षण की कोई उम्र नहीं होती है।

यह भी पढ़े:रिटायरमेंट के बाद उत्तराखंड लौटेंगे सलाहकार अजीत डोभाल,गांव में पैतृक घर बनाएंगे

यह भी पढ़े:बाबा के ढाबे को मिला मैनेजर, वीडियो वायरल होने के बाद लोग गायब

To Top