Uttarakhand News

कुमाऊं रेजिमेंट सेंटर रानीखेत में 28 दिसंबर से होगी आर्मी भर्ती रैली, शेड्यूल ज़रूर देखें

हल्द्वानी: भारतीय सेना में जाने के लिए युवा अपना खून पसीना एक कर देते हैं। खास कर उत्तराखंड के युवाओं का दिल हमेशा से ही सेना की तरफ रहता है। बच्चा बच्चा चाहता है कि वो बड़ा हो कर अपने पिता या दादा की तरह ही आर्मी में भर्ती हो जाए। उत्तराखंड के युवा प्रदेश की परंपरा को बाखूबी आगे ले कर जा रहे हैं। हमने कई बार देखा है सुबह के चार-चार बजे या शाम-रात को भी, कहीं ना कहीं हमें भर्ती की तैयारी करते युवक दिख ही जाते हैं।

अगर आप भी कर रहे हैं भर्ती की तैयारी और आजमाना चाहते हैं खुद को। तो 28 दिसंबर ही वह दिन है जब आप अपना सपना साकार करने आ सकते हैं। 28 दिसंबर को कुमाऊं रेजिमेंट सेंटर (केआरसी) रानीखेत में सभी ऐसे युवक जुटने जा रहे हैं जो सेना में भर्ती होने की चाह रखते हैं। बता दें कि भर्ती रैली में पहले दिन केवल उत्तराखंड के पिथौरागढ़, चम्पावत व बागेश्वर के युवा ही भाग लेंगे।

इसके अलावा रैली में शहीद और वीरांगनाओं, दत्तक, भूतपूर्व और सेवारत सैनिकों के बच्चों के साथ राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय एवं विश्वविद्यालय टीम में राज्य स्तर पर प्रथम रहे खिलाडिय़ों को भी प्राथमिकता मिलेगी। याद रहे भर्ती रैली में शामिल होने के लिए आपको 48 घंटे पहले की कोरोना नेगेटिव रिपोर्ट अपने साथ लानी होगी।

यह भी पढ़ें: कोरोना के चलते नैनीताल में पर्यटकों की बुकिंग कम,औली में गिरी बर्फ, होटल बुकिंग का ग्राफ बढ़ा

यह भी पढ़ें: हल्द्वानी: चैकिंग करने गई बनभूलपुरा पुलिस के साथ अभद्रता, दो भाई गिरफ्तार

यह यूनिट हेड क्वार्टर कोटा भर्ती रैली 28 से 31 दिसंबर तक चलेगी और इसमें देश भर के युवा भाग ले सकते हैं। कुमाऊं रेजिमेंट सेंटर के जीएसओ-1 (प्रशिक्षण) ले. कर्नल गौरव कीचलू ने जानकारी दी। जानकारी के अनुसार कुछ एसा रहेगा हर दिन के हिसाब से शेड्यूल :-

28 दिसंबर – सैनिक जीडी के लिए पिथौरागढ़, चम्पावत और बागेश्वर

29 दिसंबर – अल्मोड़ा, ऊधमसिंह नगर और नैनीताल

30 दिसंबर – उत्तर प्रदेश, हरियाणा, मध्यप्रदेश, राजस्थान

30 दिसंबर – पूर्वोत्तर राज्यों के अहीर, राजपूत, नागा

31 दिसंबर – देश के सभी राज्यों के खिलाडिय़ों को मौका मिलेगा।

इसके बाद तीन जनवरी से दस्तावेजों की जांच होनी शुरू कर दी जाएगी। बाद में 12 जनवरी को चिकित्सकीय परीक्षण होगा और फिर 28 फरवरी को लिखित परीक्षा आयोजित होगी। तो अगर आप भी इस मौके का बेसब्री से इंतज़ार कर रहे थे, अब आप आ कर मौके का फायदा उठा सकते हैं। 28 दिसंबर को आईए और अपना सपना पूरा करने की तरफ मजबूत कदम उठाइए।

यह भी पढ़ें: हल्द्वानी के खाते में जुड़ी एक और कामयाबी, मल्ली बमौरी की स्नेहा पांडे बनी सेना में लेफ्टिनेंट

यह भी पढ़ें: जागेश्वर और चितई मंदिर पहुंचने वाले श्रद्धालुओं को मिलेगी पहले से अच्छी सुविधा

यह भी पढ़ें: सुशीला तिवारी हॉस्पिटल के डॉक्टर का फेसबुक अकाउंट हैक, 25 हज़ार का लगाया चूना

यह भी पढ़ें: हल्द्वानी:कोरोना संक्रमित मिलने पर कॉलोनी को बनाया जाएगा कंटेंनमेंट जोन,डीएम बंसल ने जारी किए निर्देश

To Top