Uttarakhand News

अब सुधरेंगी लालकुआं क्षेत्र की सड़कें, सवा तीन करोड़ का बजट जारी, जल्द शुरू होगा निर्माण

हल्द्वानी: शहर की खूबसूरती में चार चांद लगाती हैं वहां की सड़कें। सड़कों के खराब होने से शहर का सौंदर्य भी बेकार होता है। साथ ही यातायात में परेशानी भी होती है और दुर्घटनाओं में भी इजाफा देखा जाता है। लालकुआं क्षेत्र की सड़कें पिछले काफी समय से जैसी की तैसी ही हैं, इसका मतलब यह नहीं कि सही हैं बल्कि खराब हैं। शहर की तरफ जाते ही वाहन चालकों को समस्याओं का सामना करना पड़ता है तो वहीं स्थानीय लोग भी पिछले कुछ वक्त से रोड को ले कर खासा परेशान दिख रहे हैं। मगर अब लोगों के लिए एक अच्छी खबर सामने आई है।

राज्य योजना के तहत लालकुआं क्षेत्र में तकरीबन छह किमी की सड़कें बनाने को ले कर स्वीकृति मिल गई है। जानकारी के अनुसार इसकी लागत करीब सवा तीन करोड़ के आस पास की रहेगी। सड़कें बनने के बाद स्थानीय लोगों के साथ साथ शहर को आने वाले या बरेली की तरफ जाने वाले यात्रियों और वाहन चालकों के लिए काफी राहत हो सकेगी।

यह भी पढ़ें: जीबी पंत इंस्टीट्यूट के हाथ बड़ी सफलता, शोध कर खोज निकाले कोविड के खिलाफ लड़ने वाले कंपाउंड

यह भी पढ़ें: उत्तराखंड: शादी समारोह में 100 लोगों को ही परमिशन, राज्य में एंट्री के लिए रजिस्ट्रेशन होगा अनिवार्य

क्षेत्र के विधायक नवीन दुम्का के अनुसार विधानसभा क्षेत्र लालकुआं के अंदर आने वाले हल्दूचौड़ के पदमपुर देवरिया, गंगापुर, बमेटाबंगर खीमा, बमेटाबंगर केशव और गौजाजाली के सुभाष नगर इलाके में तकरीबन सवा तीन करोड़ की लागत से छह किमी सड़कों का निर्माण किया जाएगा।

जानकारी के अनुसार गौजाजाली स्थित उत्तराखंड स्टोन क्रशर से दक्षिण की ओर 1.8 किमी की सड़क का पुनर्निर्माण कराने के अनुमति भी मिल गई है। नवीन दुम्का ने बताया कि विकास कार्यों में धन की कोई कमी नहीं होगी, इसका ध्यान रखा जाएगा। इसके अलावा उन्होंने कहा कि स्वीकृत सड़कों का निर्माण लोनिवि द्वारा बहुत जल्द ही शुरू कर दिया जाएगा।

यह भी पढ़ें: इंडियन IDOL में छाए उत्तराखंड के पवनदीप,मशहूर सिंगर विशाल ददलानी बोले तुम्हारे लिए लोग पागल हो जाएंगे

यह भी पढ़ें: देहरादून में रविवार को बंद रहेंगी दुकानें,कोरोना के बढ़ते मामलों के बाद डीएम ने आदेश जारी किया

यह भी पढ़ें: उत्तराखंड रोडवेज की बसों से दिल्ली जाने वालों को अब देनी होगी अपनी जानकारी, नियम सख्त

यह भी पढ़ें: हरिद्वार: कोरोना के चलते साप्ताहिक बंदी लागू, लेकिन अधिक आवाजाही वाले बाजार क्षेत्र को छूट

To Top