Nainital-Haldwani News

यूपीसीए से खेलने वाले हल्द्वानी के आरुष मलकानी का विशेष क्रिकेट कैंप में चयन

हल्द्वानी: क्रिकेट के मैदान से हल्द्वानी के लिए एक बार फिर अच्छी खबर आ रही है। यूपीसीए अंडर-14 टीम के सदस्य आरुष मलकानी का चयन विशेष ट्रेनिंग कैप के लिए हुआ है। ये कैंप कानपुर में 5 से 12 मई तक चलेगा। इस कैंप का मकसद खिलाड़ियों की फिसनेट और प्रदर्शन को सुधार की ओर ले जाना है। उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन के सीओओ दीपक शर्मा ने कैंप में शामिल खिलाड़ियो की जानकारी दी। कैंप के लिए चयन खिलाड़ियों को पूर्व क्रिकेट गोपाल शर्मा, शशिकांत खांडेकर, मुकेश पांडे और माजिद खलिलि खास ट्रेनिंग देंगे। हल्द्वानी के आरुष एक उभरते हुए खिलाड़ी है। वो टीम के लिए लेग ब्रेक और बल्लेबाजी दोनों में एक्स फैक्टर है।

हल्द्वानी प्रकाश डेंटल टिप्स- रूट कैनाल उपचार से दूर होगा दांतों का अहसाय दर्द

कोच दान सिंह कन्याल ने चयन के बाद कहा कि आरुष के लिए ये मौका शानदार है। उसे इसका फायदा उठाना होगा। उन्होंने कहा कि जरूरी नहीं है कि आपको बैटिंग और बॉलिंग से लोगों को प्रभावित करना है, खिलाड़ी की खेल के प्रति सकारात्मक अप्रोच उसे एक अलग खिलाड़ी बनाती है। उन्होंने कहा कि बड़े स्तर खिलाड़ी तभ ही खेल सकता है जो वो अलग हो। इस उम्र में खिलाड़ी अपने आप को उस माहौल में ढाल सकता है। आरुष के चयन पर पिता गिरिश मलकानी ने भी खुशी जाहिर की। उन्होंने कहा कि उम्मीद है कि आरुष कैंप से काफी कुछ सिखेगा जिसका इस्तेमाल वो अपनी खेल में कर सकेगा। बता दें कि आरुष का बड़ा भाई कुशाग्र मलकानी भी यूपीसीए की टीम के नियमित सदस्य हैं।

देवभूमि उत्तराखण्ड में पिछले 70 सालों से अपनी सेवा दे रहा है एक परिवार

To Top