Nainital-Haldwani News

हल्द्वानी का आर्यन जुयाल बना इंडिया अंडर-19 वनडे टीम का कप्तान, खुशी से झूमे फैंस

हल्द्वानी: क्रिकेट के मैदान से उत्तराखण्ड वासियों के लिए खुशी देने वाली खबर आई है। हल्द्वानी के आर्यन जुयाल को भारतीय अंडर-19 वनडे टीम का कप्तान नियुक्त किया गया है। भारतीय अंडर-19 टीम 11 जुलाई से 11 अगस्त तक श्रीलंका दौरे पर जा रही है। इस दौरे में भारतीय टीम को वनडे सीरीज और दो चार दिवसीय सीरीज खेलनी है। दो चार दिवसीय सीरीज के लिए रामनगर के अनुज रावत को कप्तानी दी गई है और आर्यन उस टीम के उपकप्तान हैं। दोनों खिलाड़ियों के चयन के बाद पूरे उत्तराखण्ड के क्रिकेट फैंस झूम उठे है। नैनीताल जिले के लिए उसके दोनों खिलाड़ियों का कप्तान के तौर पर नियुक्त होना गर्व की बात है। ये कामयाबी इस लिए भी बड़ी बन जाती है क्योंकि राज्य क्रिकेट को बीसीसीआई से मान्यता नहीं और उसके बाद भी कड़े परिश्रम कर दोनों खिलाड़ियों ने राज्य व नैनीताल जिले का नाम रोशन किया है।

हल्द्वानी लाइव से बात करते हुए आर्यन पिता डॉक्टर संजय जुयाल ने बताया कि आर्यन को उसकी मेहनत का फल मिला है। उसने जो सपना बचपन में देखा था वो उसके करीब पहुंच रहा है। विश्वकप में उसे पर्याप्त मौके नहीं मिले थे जिससे हम निराश जरूर थे लेकिन वो गेम का हिस्सा है। आर्यन को अपने आप को मिले हर मौकों को भुनाना होगा और हमें उम्मीद है कि वो हर चुनौती का डटकर सामना करेगा।

आर्यन के कप्तान बनने पर उनके कोच रवि नेगी (अभिमन्यु क्रिकेट एकेडमी देहरादून) ने भी खुशी जाहिर की। उन्होंने कहा कि आर्यन के लिए एक शानदार मौका है। वो एक शानदार बल्लेबाज है लेकिन अब उसे कप्तानी की अतिरिक्त जिम्मेदारी को भी निभाना होगा। उन्होंने कहा कि आर्यन ने हल्द्वानी से देहरादून और फिर इंडिया अंडर-19 तक का सफर विभिन्न चुनौतियों का सामना कर पाया है। मुझे पूरी उंम्मीद है कि वो इस अतिरिक्त जिम्मेदारी को निभाते हुए अपने गेम को और निखारेगा।

वहीं हल्द्वानी के कोच दान सिंह कन्याल ने आर्यन के चयन पर खुशी जाहिर की है। उन्होंने कहा कि आर्यन ने शहर को हर बार गौरवान्वित महसूस कराया है। मुझे पूरी उम्मीद है कि आर्यन अपनी इस परीक्षा को भी जरूर पास करेगा। आर्यन ने विजय हजारे में शानदार प्रदर्शन कर दिखाया था कि वो मुश्किल हालातों में भी टीम को उभारने का दम रखता है। आर्यन काफी छोटी उम्र में शहर की उम्मीद बना हुआ है जिसे लोग भारत की सीनियर जर्सी में देखना चाहते हैं।

To Top