News

इन तीन जिलो में पहुंची उत्तराखण्ड मिस्टर एंड मिस सुपर मॉडल 2019 की तलाश, आप भी बन सकते हैं हिस्सा

हल्द्वानी:मॉडलिंग में अपना करियर बनाने वाले युवाओं के लिए एक सुनहरा मौका है। उत्तराखण्ड मिस्टर एंड मिस सुपर मॉडल 2019 की तलाश हल्द्वानी से होकर रुद्रपुर पहुंची थी।युवाओं के जोश ने दिखाया कि वो छोटी जगह से निकलकर आसमान छूना का मद्दा रखते हैं। इसी दिशा में उत्तराखण्ड के 3 जिलों में उत्तराखण्ड मिस्टर एंड मिस सुपर मॉडल 2019 का ऑडिशन हो रहा है।

इस लिस्ट में देहरादून में 15 दिसंबर,हरिद्वार में 16 दिसंबर और काशीपुर में 23 दिसंबर को ऑडिशन लिए होंगे।

देहरादून में ऑडिशन दिसंबर को होने जा रहा है। इवेंट किंग्स हारबर्र रेस्ट्रो और लॉज 10

हरिद्वार में ऑडिशन

काशीपुर में ऑडिशन

उत्तराखण्ड मिस्टर एंड मिस सुपर मॉडल 2019 के आगामी ऑडिशन में यह होंगे जज-

  • सचिन ललवानी- डाइरेक्टर वन लाइफ एंटरटेनमेंट, मिस्टर उत्तराखण्ड रनरअप, मिस्टर पॉपुलर
  • रेनू मोर्या- डायरेक्टर डीएचआर प्रोडक्शन, मिस्टर एंड मिस इंडिया फाइनलिस्ट , मिस कैटवॉकर
  • आस्था ठाकुर- मिस इंडिया दिल्ली, मिस मारवेल विनर, MTCU फाइनलिस्ट
  • ब्रांड एंबेसडर सिद्दी होलिडेज़-रिया नेगी- मिस इंडिया कंट्री वाइड
  • संजना शर्मा- मॉडल
  • जगमोहन सिंह-डाइरेक्टर ऑफ जेके रॉक्स नटराज डांस एकेडमी
  • हेमा मोर्या- डायरेक्टर डीएचआर प्रोडक्शन

उत्तराखण्ड मिस्टर एंड मिस सुपर मॉडल 2019 फिनाले जनवरी में होगा जिसके मुख्य जज क्रिस्टिना ( फेमिना मिस इंडिया ईस्ट, एमटीवी लव स्कूल सेमी फाइनलिस्ट) और शरेन शोबनी ( एसटीवी रॉडिज़ एक्ट्रीम सेमी फानलिस्ट) होंगे।

To Top