Sports News

ऑस्ट्रेलिया ने दूसरे टी-20 में भारत को 8 विकेट से हराया

नई दिल्ली: गुवाहाटी में खेले गए दूसरे टी-20 मैच में भारत को हार का सामना करना पड़ा। ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 8 विकेट से हराते हुए तीन मैचों की सीरीज़ को 1-1 पर ला दिया।ऑस्ट्रेलिया ने मुकाबले के पहले ओवर से ही मैच में अपनी पकड़ बना ली थी जिससे निकलने में भारत नाकाम रहा। ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। कप्तान डेविड वॉर्नर के फैसले को पहले ही ओवर में दो विकेट लेकर बेहरेनडोर्फ ने सही साबित किया। इसके बाद भारत के नियमित अंतराल में विकेट गिरते रहे और टीम 20 ओवर में 118 रन पर ढेर हो गई। भारत की ओर से केदार जाधव ने सबसे ज्यादा 27 और हार्दिक पंड्या ने 25 रन बनाए। इसके अलावा विराट शून्य, मनीष 6 रन, शिखर धवन 2, धोनी  13, भुवी एक रन, बुमराह 7 और कुलदीप यादव ने 16 रन बनाए। ऑस्ट्रेलिया की तरफ से बेरहेनडॉर्फ ने चार, एडम जंपा ने दो जबकि कूल्टन नाइल, एंड्रयू टे और स्टोइनिस ने एक-एक विकेट लिए। 

लक्ष्य का पीछा करने उतरी ऑस्ट्रेलिया की शुरूआत खराब रही। कंगारू कप्तान डेविड वार्नर का बल्ला दूसरे मुकाबले में नहीं चला और वो 2 रन बनाकर जसप्रीत बुमराह की गेंद पर कैच आउट हुए। वार्नर का कैच विराट कोहली ने पकड़ा। एरोन फिंच भी इस मुकाबले में मायूस कर गए। वो 8 रन बनाकर भुवी की शिकार बने। फिंच का कैच कप्तान विराट ने पकड़ा। इसके बाद ट्रेविस हेड और हेनरिक्स ने तीसरे विकेट के लिए नाबाद 109 रन की साझेदारी करके टीम को 15.3 ओवर में 8 विकेट शेष रहते जीत दिला दी। हेड 48 जबकि हेनरिक्स 62 रन बनाकर नाबाद रहे। ऑस्ट्रेलिया के लिए शानदार गेंदबाजी करने वाले बेरहेनडॉर्फ मैन ऑफ द मैच बनें।

To Top