Auto Tech

टाटा ने बंद करी छोटी डीजल गांड़ी, मंहगाई बनी कारण

नई दिल्लीः भारत की ऑटो कार निर्माता कंपनी टाटा मोटर्स जल्द ही अपनी छोटी डीजल कार बंद करेगी। कंपनी के एक अधिकारी ने कहा कंपनी धीरे-धीरे पोर्टफोलियो से छोटी डीजल कारें हटाएगी। कंपनी के एक वरिष्ठ अधिकारी का कहना है कि भारत चरण-छह उत्सर्जन मानक आने वाले हैं जिससे डीजल वाहन महंगे हो जाएंगे। जिस कारण से कंपनी को ये फैसला करना पड़ा।

साहस होम्योपैथिक की ये टिप्स मानसिक रोग से दिलाएगी निजात

अगले साल से BS-VI उत्सर्जन मानकों का पालन करना जरूरी हो जाएगा।इसलिए तमाम बड़ी कंपनियां डीजल कारों के उत्पादन में कटौती करना चाहती है।इस महीने की शुरुआत में मार्केट लीडर मारुति सुजुकी ने कहा कि वह 1 अप्रैल से डीजल कारों का उत्पादन बंद कर देगी।वाहन विनिर्माताओं के संगठन सायम के मुताबिक यात्री वाहनों की कुल बिक्री में डीजल वाहनों की हिस्सेदारी 2018-19 में घटकर 36 फीसदी रही जो इससे पिछले वित्त वर्ष में 40 फीसदी थी। सायम के उप महानिदेशक सुगतो सेन ने कहा कि पेट्रोल वाहनों की मांग ज्यादातर कार खंड में है। स्पोट्र्स यूटिलिटी वाहनों में लोगों की पसंद डीजल इंजन होती है। लेकिन इस रुझान में बदलाव आ सकता है।

जल्द आ रहा टाटा का एक और नया छोटा ट्रक ,देखे इसके फीचर्स

नैनीताल: वकील को चाकू से मारा , मरा समझकर सड़क किनारे फेंका

 

To Top