Bageshwar News

अरुणाचल प्रदेश से बुरी खबर,ड्यूटी पर शहीद हुए बागेश्वर के मदन मोहन

हल्द्वानी: राज्य के लिए एक बुरी खबर अरुणाचल प्रदेश से सामने आई है। बागेश्वर के कपकोट के वार्ड नंबर 2 निवासी मदन मोहन तिरूवा (40) शहीद हो गए हैं। वह बीआरओ के ग्रिफ विभाग में टैक्निकल जीएसपी चालक पद थे। बताया जा रहा है कि पहाड़ी से पत्थर गिरा और मलबे में दबकर मदन मोहन तिरूवा की मौत हो गई। सीओ ने शहीद के परिवार को फोन के जरिए सूचना दी। इसके बाद से पूरे क्षेत्र में कोहराम मच गया है।

शहीद की तीन बेटियां हैं। वह पिछले महीने ही घर छुट्टी पर आए थे। किसी ने सोचा नहीं था कि अब मोहन घर कभी नहीं लौटेंगे। हादसे की खबर लगने के बाद से पत्नी बेसुध हैं। जवान का पार्थव शरीर शुक्रवार की देर शाम या फिर शनिवार की सुबह तक पहुंचने की उम्मीद है। परिजनों के अनुसार मृतक जवान के तीन भाइयों में वह सबसे छोटे थे। मिलनसार स्वभाव होने के कारण उन्हें सभी अच्छा मनाते थे।

यह भी पढ़ें: उत्तराखंड:कोरोना वायरस की नई SOP जारी,जुर्माने और कंटेनमेंट जोन की होगी वापसी

यह भी पढ़ें: उपचुनाव:कोरोना ने बदला उत्तराखंड का इतिहास,सल्ट में ग्लव्स पहनकर दिया जाएगा मतदान

यह भी पढ़ें: कुमाऊं मंडल में हुए 12 इंस्पेक्टर्स के ट्रांसफर, एक क्लिक पर देखे सभी नाम

यह भी पढ़ें: कुमाऊं की अनामिका सागर को बधाई… भारतीय सेना में बनी लेफ्टिनेंट

यह भी पढ़ें: CM तीरथ सिंह रावत के बाद पूर्व सीएम को भी हुआ कोरोना,परिवार के 4 सदस्यों की रिपोर्ट भी पॉजिटिव

यह भी पढ़ें: मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत के ऐलान को हाईकोर्ट ने बताया गलत, बदला था पूर्व सीएम का फैसला

To Top