Bageshwar News

IPL: पहले नंबर पर आने के बाद भी बागेश्वर के हिमांशु को नहीं मिले एक करोड़ रुपए!

बागेश्वर: देश का त्योहार कही जाने वाली इंडियन प्रीमियर लीग की धमाकेदार शुरुआत हो चुकी है। अबतक खेले मुकाबलों में रोमांच का गज़ब डोज़ दर्शकों को मिला है। इधर उत्तराखंड के एक युवक के लिए भी आईपीएल खुशियां लेकर आया है। युवक ने ड्रीम 11 पर लाखों रुपए जीते हैं।

हर साल लोगों को आईपीएल का इंतज़ार रहता है। ऐसा दो कारणों से होता है। पहला तो यही कि अपने पसंदीदा खिलाड़ियों को एक दूसरे का प्रतिद्वंदी बनकर खेलते देखने को मिलता है। सांसे रोक देने वाले मुकाबले देखने को मिलते हैं। दूसरा कारण मोबाइल से कमाए जाने वाली रकम से जुड़ा हुआ है। जी हां, ड्रीम 11 जैसे ऑनलाइन गेम्स। से यह संभव होता है।

ड्रीम 11 पर मुकाबले से पहले आपको अपनी 11 चुननी होती है और किसी भी कांटेस्ट को ज्वाइन करना होता है। बता दें कि एक रुपए से लेकर हज़ारों रुपए तक की लीग में आप जुड़ सकते हैं। हर लीग में जीतने वालों के लिए अलग अलग तरह के इनाम होते हैं। इस एप को लेकर लोगों में आईपीएल के शुरू होते ही उत्साह दिखना शुरू हो जाता है।

यह भी पढ़ें: उत्तराखंड में नहीं रुक रही कोरोना वायरस की रफ्तार, जानें अपने जिले का हाल

यह भी पढ़ें: शादी में केवल 200 लोगों को मिलेगी एंट्री,उत्तराखंड सरकार ने जारी की गाइडलाइन

बागेश्वर के हिमांशु कोहली ने इसी एप पर अपनी किस्मत आजमाई थी और उनकी तकदीर खुल गई है। हिमांशु ने रविवार को खेले गए कोलकाता नाइट राइडर्स बनाम सनराइजर्स हैदराबाद के मुकाबले में अपनी 11 सदस्यीय टीम बनाई थी। साथ ही लीग ज्वाइन की थी। जिसमें हिमांशु ने 57 लाख रुपए की बड़ी रकम अपने नाम की है।

हिमांशु कोहली बताते हैं कि उन्हें बिल्कुल भी उम्मीद नहीं थी कि वे इतनी बड़ी रकम जीत जाएंगे। लिहाजा वे काफी समय से ड्रीम 11 पर टीम बना रहे हैं। मगर पहली बार इतनी बड़ी रकम जीतने में कामयाब हुए हैं। देखा जाए तो किस्मत खुलना इसे ही कहते हैं। 57 लाख में से टैक्स वगैरह कटकर 40 लाख रुपए उनके खाते में आ गए हैं।

57 लाख रुपए जीतने के बारे में हिमांशु ने बताया कि वे 1 करोड़ रुपए जीत जाते मगर एक अन्य के अंक भी समान हो गए। जिस कारण दोनों में रुपए बंट गए। दोनों के अंक बराबर होने पर दूसरे प्रतिभागियों को भी धनराशि बांट कर दी गई।

यह भी पढ़ें: रुद्रपुर सिडकुल की फैक्ट्री में लगी भयंकर आग, करोड़ों के नुकसान का अनुमान

यह भी पढ़ें: उत्तराखंड: बैठक से पहले मिले दो संक्रमित, दो दिन के लिए बंद हुआ नगर निगम

यह भी पढ़ें: नैनीताल में चौंकाने वाली चोरी, रात को पार्किंग में लगाई कार से कर दिए टायर साफ

यह भी पढ़ें: उत्तराखंड: बैठक से पहले मिले दो संक्रमित, दो दिन के लिए बंद हुआ नगर निगम

To Top