Uttarakhand News

उत्तराखंड:भांजी की शादी में गए युवक को लगा करंट, अस्पताल में तोड़ा दम

ऋषिकेश: ऋषिकेश में भांजी की शादी समारोह में पहुंचे मामा की ट्रांसफार्मर की चपेट में आकर झुलसे एक लड़के की समय पर इलाज न मिल पाने से मौत हो गई। जबकि दूसरे की हालत अभी भी गंभीर बनी हुई है। हैरान-परेशान की बात यह है कि ट्रांसफार्मर से करंट लगने के कारण युवक की मौत होने से विद्युत विभाग मृतक के परिजनों को मुआवजा देने से इंकार कर रहा है। वहीं अभी तक विद्युत विभाग का कोई भी अधिकारी पीड़ित परिवार के घर नहीं पहुंचा। युवक की मौत की खबर से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।

यह भी पढ़े: उत्तराखंड: युवक और नाबालिक किशोरी ने गंगनहर में लगाई छलांग, बहन को बचाने छोटी बहन भी कूदी

यह भी पढ़े:एसएससी सीएचएसएल की वैकेंसी डिटेल जारी,कुल 4276 भर्तियां, एक क्लिक में जानें

जानकारी के अनुसार तीर्थनगरी ऋषिकेश निवासी दो युवक संजीत और किशन बीते 29 नवंबर को क्षेत्र के ही भैरव कॉलोनी में अपनी भांजी की शादी समारोह में गए थे। इस दौरान वह पास ही में लगे एक 11 हजार केवी विद्युत लाइन से जुड़े ट्रांसफार्मर की चपेट में आ गए। साथ ही बुरी तरह झुलस गए। परिजन दोनों को लेकर राजकीय चिकित्सालय ऋषिकेश पहुंचे, परंतु संजीत की नाजुक हालत को देखते हुए चिकित्सकों ने उसे हायर सेंटर देहरादून कोरोनेशन रेफर कर दिया। परिजन संजीत को लेकर देहरादून कोरोनेशन अस्पताल ले गए, परंतु वहां बेड खाली ना होने के कारण पुनः उसे राजकीय चिकित्सालय लाना पड़ा, जहां से उसे पुनः ऋषिकेश एम्स रेफर कर दिया गया।

परन्तु यहां बर्न यूनिट ना होने के कारण उसे पीजीआई चंडीगढ़ रेफर कर दिया गया। जिस पर परिजन संजीत को लेकर चंडीगढ़ पहुंचे वहां चिकित्सकों ने पांच से सात लाख रुपये का खर्च तथा संजीत के दोनों पैर और एक हाथ काटने की बात कही। यह सुनकर परिजनों के पैरों तले की जमीन खिसक गई एक तो पैसे की कमी, ऊपर से संजीत की हाथ-पैर ना कटाने की जिद के कारण उन्हें संजीत को वापस राजकीय चिकित्सालय लाना पड़ा। जहां बीते शनिवार को उसने दम तोड दिया। बता दें आय दिन राज्य की बदहाल स्वास्थ्य सेवाओं का खामियाजा आम जनता को झेलना पड़ता है।

यह भी पढ़े:उत्तराखंड:संगम पर सेल्फी लेने पहुंचा सैलानी नदी में डूबा,दो दिन से नहीं मिली बॉडी

यह भी पढ़े:नगर निगम पार्षद के रिश्तेदार के बेडरूम में घुसे पांच आवारा सांड, एक डबल बेड पर चढ़ा

To Top