Nainital-Haldwani News

पर्यटक ध्यान दें,25 नवंबर तक निर्माण कार्य के चलते भवाली-नैनीताल राजमार्ग एक-एक घंटा बंद रहेगा

नैनीताल:यात्रीगण ध्यान दें, नैनीताल जिले के कुछ मार्गों में निर्माण कार्य चल रहा है। इसके देखते हुए कुछ मार्गों पर यातायात को बंद किया गया है। इस स्थिति में यात्रियों को दूसरे मार्ग का इस्तेमाल करना होगा। खबर की मानें तो भवाली-नैनीताल-टांकी-किलवरी-पंगोट मोटर मार्ग में किमी 5 से 9 में नवीनीकरण कार्य होना है। इसके लिए अधिशासी अभियंता, प्रान्तीय खण्ड, लोक निर्माण विभाग ने 25 नवम्बर तक मार्ग में एक-एक घण्टा यातायात बाधित रखने हेतु डीएम सविन बंसल से अनुरोध किया था। जिस पर जिलाधिकारी सविन बंसल ने मोटर मार्ग में नवीनीकरण कार्य कराये जाने हेतु एक-एक घण्टे यातायात बन्द किये जाने की अनुमति प्रदान कर दी है। निर्माण कार्य के चलते सड़क मार्ग प्रातः 10.00 बजे से 11.00 बजे तक, दोपहर 12.00 से 01.00 , अपराहन 02.00 से 03.00, अपराहन 04.00 से 05.00 बजे तक मार्ग बन्द रहेगा। डीएम सविन बंसल ने निर्देश दिये कि अधिशासी अभियंता यह सुनिश्चित करेंगे कि यातायात संचालन दौरान सड़क मार्ग में पुलिस विभाग के अतिरिक्त लोक निर्माण विभाग के अधिकारी एवं कार्मिक निर्धारित परिधान में उपस्थित रहेगे तथा मार्ग में दिशा सूचक व नोटिस बोर्ड पर्याप्त संकेतक भी आवश्यक स्थानों पर स्थापित किये जायें। कार्य दौरान कोविड-19 संक्रमण के दृष्टिगत निर्गत दिशा- निर्देशों का पालन कराना भी सुनिश्चित करेगे तथा सुरक्षा मानको का भी पूर्ण रूप से ध्यान रखा जाये।

यह भी पढ़ें: उत्तराखंड लौटे सलामी बल्लेबाज कुनाल चंदेला,दिल्ली के लिए रणजी ट्रॉफी सेमीफाइनल में जड़ा था यादगार शतक

यह भी पढ़ें: उत्तराखंड में पहले से जल्दी मिलेगी कोरोना रिपोर्ट, बॉर्डर पर दोबारा शुरू हुआ सैंपल लेने का सिलसिला

यह भी पढ़ें: उत्तराखंड:वीडियो वायरल केस में DIG अरुण मोहन जोशी ने तीन पुलिसकर्मियों को किया सस्पेंड

यह भी पढ़ें:दून जाना होगा खर्चिला,हरिद्वार-देहरादून नेशनल हाईवे का इस्तेमाल करने वाले वाहनों से टैक्स वसूलने की तैयारी

To Top
Ad