National News

एग्जिट पोल में भाजपा विजय की ओर अग्रसर

नई दिल्ली :गुरूवार को जारी हुए तमाम एग्जिट पोल के नतीजे जहां भाजपा के लिए खुशखबरी लेकर आए वहीं कांग्रेस के लिए बुरी खबर । सभी एग्जिट पोल में भाजपा आगे नज़र आ रही है । गुजरात में जहां भाजपा फिर से वापसी कर रही है वहीं हिमाचल में भी भाजपा की सत्ता वापसी दिख रही है ।

सभी एगजिट पोलों में भाजपा को अच्छा खासा बहुमत मिलता दिख रहा है । अगर पोल के यह नतीजे चुनावी नतीजों में बदलते हैं तो भाजपा के लिए यह किसी संजीवनी से कम नही होगा क्योंकि गुजरात में भाजपा पार्टी न केवल पाटीदारों कि नाराजगी से जुझ रही थी ब्लकि उसके सामने जीएसटी, विमुद्रीकरण जैसे मुद्दे भी थे । इन चुनावों में यदि भाजपा जीतती है तो न केवल 2019 के चुनावों के लिए उसका दावा मजबूत होगा इसके साथ ही यह भी साफ हो जाएगा कि देश में मोदी लहर अभी भी बरकरार है । दुसरी तरफ कांग्रेस के लिए यह एक बड़ा झटका होगा और इससे राहुल गांधी की नेतृत्व क्षमता पर प्रश्नचिन्ह लगेगा ।

कुल सात में से तीन पोल में भाजपा को 2012 से कम सीटें मिल रही हैं , दो पोल में 2012 के बराबर सीटें जबकि दो पोल में भाजपा को 2012 से अधिक सीटें मिल रही हैं । कांग्रेस भी अपनी सीटों में सुधार करती नज़र आ रही है ।

हिमाचल प्रदेश में एक एग्जिट पोल को छोडकर सभी एग्जिट पोल भाजपा को पूर्ण बहुमत दिखा रहे हैं । केवल एबीपी-सीएसडीएस का पोल ऐसा है जो भाजपा और कांग्रेस में लडाई दिखा रहा है । इस पोल में भाजपा को 35-41 सीटें और कांग्रेस को 26-32 सीटें मिल रही हैं ।

इन नतीजों से एक ओरजहा भाजपा की एक और राज्य में सरकार  बन जाएगी वहीं काग्रेस का उत्तर भारत से लगभग सुपड़ा साफ हो जाएगा । कांग्रेस को इन चुनावों के बाद आत्ममंथन की जरुरत है ।

 

 

To Top