Life Style

ब्लड इंफैक्शन का तोड़ है ये दवाएं ( वीडियो टिप्स साहस होम्यो हल्द्वानी)

हल्द्वानी: खून धरती में मौजूद हर जीवन प्राणी के लिए आवश्यक है। खून शरीर के करोड़ों सेल्स को ऑक्सीजन, मिनरल्स, और अन्य पोषक तत्व देने का काम करता है। हल्द्वानी साहस क्लीनिक के डॉक्टर एनसी पांडे ने बताया कि  यही सेल्स हमारे शरीर को बनाते है। मौजूदा समय की भागदौड़ भरी जिंदगी में हम अपने खानपान पर ध्यान नहीं देते है इससे खून का संक्रमण होने का खतरा बना रहता है।  इसमे मौजूद गंदगी खून में मिल जाती है। जिस कारण से अनेक रोग उत्पन्न हो जाते हैं। जिनमे चर्म रोग विशेष हैं। इसलिए स्वस्थ और सुन्दर शरीर की कामना रखने वालों को अपने रक्त की शुद्धि पर विशेष ध्यान देना चाहिए।भोजन में फल- साग, क्षारीय उत्पादक चीज़ो के कम खाने, अधिक अम्लीय पदार्ध एवं नमक खाने, अनुचित खान-पान और कब्ज रहने से रक्त दूषित हो जाता है। रक्त अशुद्ध होने पर किसी भी रूप में नमक ना खाएं। चीनी के स्थान पर गुड का सेवन करना चाहिए। विटामिन ‘सी’, लोहा, कैल्शियम ये सभी रक्तशोधक है। खून को प्राकृतिक तरीके से साफ़ करने के लिए इन आहारो को अपने भोजन में ज़रूर शामिल करें।

डॉक्टर एनसी पांडे खून के संक्रमण से बचने के लिए होम्योपैथिक दवाएं बताई

  • Sarsa ( दिन में तीन बार 2.5-2.5 एमएल)
  • Adel number 66 (20-20 बूंदे दिन में तीन बार )

 

To Top
Ad