National News

आंध्रा प्रदेश में बड़ा नाव हादसा , 19 की मौत

नई दिल्ली: आंध्र प्रदेश में रविवार को इब्राहिमपटनम जिले की कृष्णा नदी में एक नाव हादसे का शिकार हो गई | इस नाव में 38 लोग सवार थे | अभी तक 19 लोगों की मौत की पुष्टि हो चुकी है व अन्य की तलाश जारी है | राहत और बचाव का कार्य अभी भी जारी है | प्रधानमंत्री मोदी ने ट्वीट कर इस दुखद घटना पर शोक जताया | प्रधानमंत्री मोदी फिलहाल फ़िलीपीन्स के दौरे पर है जहाँ वो 15 वे भारत-आसियान सम्मलेन में शामिल होने गए हैं |

 

जानकारी के अनुसार आंध्रप्रदेश के मुख्यमंत्री ऐन चंद्रबाबू नायडू सोमवार को घटना की जगह जाएंगे |
एनडीआरफ के उप कमांडेंट संतोष कुमार ने न्यूज़ एजेंसी ANI को बताया की एनडीआरफ की चार टीमें रविवार से बचाव का काम कर रही हैं ,इसके आलावा लोगों की तलाश में गोताखोरों को भी लगाया गया है |कलेक्टर बी.लक्षमीकांतम ने बताया की इस मामले में पांच लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है | सरकार ने इस मामले को देखने के लिए एक कमिटी बनाई है |एक अख़बार के मुताबिक सभी यात्री भवानी आइलैंड से पवित्र संघम जा रहे थे |

शुरआती जानकारी के अनुसार एक चौंकाने वाली खबर यह है की इस नाव में किसी ने भी लाइफ जैकेट नहीं पहना था जो की नाव चलाने वालों को दी गई नियमावली के सख्त खिलाफ है |

To Top
Ad