Uttarakhand News

हेलीसेवा ने बढ़ाई श्रद्धालुओं की संख्या, केदारनाथ गुफा की बुकिंग 24 अक्टूबर तक फुल

हेलीसेवा ने बढ़ाई श्रद्धालुओं की संख्या, केदारनाथ गुफा की बुकिंग 24 अक्टूबर तक फुल

देहरादून: अनलॉक-5 के लागू होने के बाद से राज्य में सैलानियों की संख्या में रिकॉर्ड बढ़ोतरी हो रही है। चारधाम यात्रा का हाल भी कुछ ऐसा ही है। लॉकडाउन के बाद से रिकॉर्ड संख्या में तीर्थयात्रियों ने धाम के दर्शन किए हैं। सबसे ज्यादा केदारनाथ धाम लोग पहुंचे हैं। तीर्थयात्रियों की सुरक्षा के लिए हेली सेवा भी शुरू कर दी है। केदारबाबा के दर्शन के अलावा लोगों में ध्यान गुफा को लेकर भी कुछ ज्यादा की क्रेज दिखाई दे रहा है। यह गुफा पिछले साल सुर्खियों में आई थी जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने यहां का दौरा किया था। रिपोर्ट्स की मानें तो ध्यान गुफा के लिए 24 अक्टूबर तक बुकिंग फुल हो चुकी है। ध्यान गुफा में भी दूर-दूर से श्रद्धालु पहुंच रहे हैं। आपको बता दें कि केदारनाथ धाम की यात्रा 29 अप्रैल को शुरू हुई थी, लेकिन लॉकडाउन के चलते यहां दर्शनों पर रोक लगाई गई थी। अनलॉक-5 में मिली छूट के बाद यहां यात्रियों की संख्या में तेजी से इजाफा हो रहा है। केदारनाथ धाम के लिए हेली सेवा भी शुरू हो गई है।

यह भी पढ़े:नवंबर में खुल सकते हैं उत्तराखंड के कॉलेज, हफ्तेभर में फैसला लिया जाएगा

यह भी पढ़े:बागेश्वर के सक्षम रौतेला शतरंज में कमाल,इंटरनेशनल खिताब जीता

केदारनाथ धाम में अभी तक 44 हजार से ज्यादा यात्री  पहुंच चुके हैं। हेली सेवा के शुरू होने के बाद एक दम से यात्रियों की संख्या बढ़ी है। हर दिन हेली सेवा एक हजार से ज्यादा तीर्थयात्री हेली सेवा ले रहे हैं। कोरोना वायरस को पीछे छोड़ते हुए प्रशासन की तरफ से भी यात्रियों की सुविधा और सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। हेली सेवा का किराया भी कम किया गया है। गुप्तकाशी से लेकर त्रिजुगीनारायण तक हेली सेवा का लाभ यात्रियों को मिल रही है। यात्रियों के लिए हेली सेवा का किराया भी कम रखा गया है।

यह भी पढ़े:एक और अच्छी खबर, नवरात्र के साथ नोएडा से उत्तराखंड के लिए बस सेवा शुरू

यह भी पढ़े:TV पर दिखाई देगा पहाड़ का युवा,चंपावत जिले के शुभम का इंडिया टैलेंट फाइट-2 में चयन

हर दिन हजारों श्रद्धालु केदारनाथ पहुंच रहे हैं। केदारनाथ स्थित ध्यान गुफा में 24 अक्टूबर तक बुकिंग फुल होने पर डीएम वंदना सिंह ने कहा कि भीड़ को देखते हुए प्रशासन अधिक सतर्क है। सोनप्रयाग, लिनचौली, भीमबली, गौरीकुंड और केदारनाथ में स्वास्थ्य विभाग की टीम तैनात की गई है। सभी की थर्मल स्क्रीनिंग हो रही है। वीकएंड पर ज्यादा श्रद्धालु केदारनाथ पहुंच रहे हैं।

यह भी पढ़े:पर्यटन से जुड़े कर्मचारी व ई रिक्शा चालकों को उत्तराखंड सरकार 1-1 हजार रुपए देगी

यह भी पढ़े:अल्मोड़ा से एक हजार किलोमीटर साइकिल चलाकर पंच केदार पहुंचे तीन युवक

To Top