Uttarakhand News

सेल्फी भेज कर नैनीझील में कूदा युवक, मौत से परिवार में कोहराम

नैनीताल: नैनी झील में युवक का शव मिलने से सनसनी फैल गई है। युवक ने आत्महत्या करने पहले परिवार को सेल्फी भेजी थी। मृतक की पहचान अल्मोड़ा जिले के तहसील व थाना जैंती अंतर्गत ग्राम सुंदरपानी निवासी अमर कुमार का 18 वर्षीय बेटा दीपक के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि उसने इसी साल अपनी इंटर की परीक्षा दी थी।

यह भी पढ़े: डेंटल इंप्‍लांट पर हल्द्वानी प्रकाश डेंटल की टिप्स

उसके बाद वो रोजगार की तलाश में नैनीताल आया था। दीपक नैनीताल के होटल पैराडाइज में काम करता था। दीपक 24 अप्रैल से गायब था और परिवार ने पुलिस में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी।

आत्महत्या के बारे में दोस्तों को बताया था

शुक्रवार सुबह पालिका कर्मियों को सफाई के दौरान झील में एक शव तैरता हुआ नजर आया। उन्होंने इस मामले की सूचना पुलिस को दी। सूचना मिलने के बादकोतवाल विपिन पंत, एसआइ पूरन मतरेलिया व भावना बिष्ट समेत कांस्टेबल मनोज जोशी व अन्य मौके पर पहुंचे और नाव चालकों की मदद से शव को झील से बाहर निकाला गया। पुलिस की गुमशुदगी रिपोर्ट के आधार पर  युवक के रिश्तेदार व होटल संचालक को बुलाया  तो उसकी शिनाख्त दीपक के रूप में की। पुलिस ने पंचनामा भरने के बाद शव पोस्टमार्टम को भेजा परिवार को शव सौंप दिया। जांच में जुटी पुलिस ने बताया कि मामला आत्महत्या का है।

थायराइड के खतरनाक ना करें ऩजर अंदाज- डॉक्टर सहज जोशी

मृतक दीपक ने आत्महत्या का कदम उठाने से पहले परिजनों व दोस्तों को सेल्फी भी भेजी। उसने दोस्तों को आत्महत्या करने जाने की बात भी कही है। मृतक दीपक के पिता दिल्ली में नौकरी करते है। परिवार दीपक के शव को नैनीताल से लेकर गांव चला गया है जहां उसका अंतिम संस्कार किया जाएगा। दीपक की मौत के बाद उसके परिवार में कोहराम मच गया है। मृतक तीन भाई बहनों में दूसरे नंबर का है। उसकी बड़ी बहन की शादी हो चुकी है। दीपक की मौत को प्रेम प्रसंग से भी जोड़ा जा रहा है। पुलिस को जानकारी  मिली है कि मृतक पढ़ाई में काफी अच्छा था। उसका गांव में  एक लड़की से प्रेम प्रसंग चल रहा था। लड़की सवर्ण जाति की थी। वह शादी को राजी भी थी जबकि लड़की के परिजन, दीपक और उसके परिजन इस शादी के लिए राजी नहीं थे।

To Top
Ad