Uttarakhand News

उत्तराखंड न्यूज: एक ही गांव से मिले 45 संक्रमित, जसपुर में लगा लॉकडाउन

देहरादून: उत्तराखंड में कोरोना वायरस के मामले कम होने का नाम नहीं ले रहे हैं। बुधवार को 451 मामले सामने आए है और इसके बाद से स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया है। रिकवरी ग्राफ में भी गिरावट आ रही है जो चिंता का विषय है। उत्तराखंड के हरिद्वार में अब कोरोना ने तेजी के साथ पैर पसारने शुरू कर दिए हैं।

बुधवार को उत्तराखंड में मरीजों की संख्या के हिसाब से सारे रिकार्ड टूट गए और एक ही दिन में सबसे ज्यादा 204 केस सामने आए। इसमें अकेले हिंदुस्तान यूनिलीवर के 132 कर्मचारी शामिल हैं। वहीं एक खबर ऊधमसिंह नगर के जसपुर से आ रही है, जहां कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों के बढ़ने से लॉकडाउन लगाने का फैसला लिया गया है।

बुधवार को जसपुर ब्लॉक में सर्वाधिक 46 कोरोना संक्र्तमित मिले। इनमें 45 अकेले नई बस्ती गांव के निवासी हैं। खेड़ा में एक व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव मिला।

प्रशासन ने गुरुवार को दोपहर बाद दो बजे से शुक्रवार रात 12 बजे तक जसपुर नगर पालिका क्षेत्र में पूर्ण लॉकडाउन करने का फैसला लिया है।इस बारे में एसडीएम सुंदर सिंह ने बताया कि एएसपी राजेश भट्ट, अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी अविनाश खन्ना, सीएमएस डॉ.एच के शर्मा, सीओ मनोज ठाकुर,कोतवाल नंदा बल्लभ भट्ट के साथ बैठक कर यह फैसला लिया गया। उन्होंने कहा कि शनिवार रविवार को पूर्व में जारी किए शासनादेश से लॉकडाउन रहेगा। सभी विभागों को आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति कराने के निर्देश दिए गए हैं।

To Top