Nainital-Haldwani News

भरोसे को लगा दगाबाजी का कंलक, बंधक बने नौकर ने बनाया था फिल्मी मास्टर प्लान

हल्द्वानी: घर पर लंबे वक्त से काम करने वाले शख्स को लोग अपने परिवार का हिस्सा मानते हैं। उसके ऊपर काफी भरोसा किया जाता है लेकिन लालच अच्छे-अच्छो की नियत बदल देता है। नवाबी रोड में पिछले सप्ताह हुई डकैती से पुलिस ने पर्दा उठा दिया है। चौकाने वाली बात ये है कि मालिक के साथ बंदी बना नौकर ही इस पूरी घटना का मास्टरमाइंड है। पुलिस ने इस घटना में शामिल 4 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।

ऐसे गिरफ्त में आए आरोपी

इस मामले ने पूरे शहर को सकते में डाल दिया था। अचानक फिल्मी स्टाइल में हुई डकैती से पुलिस भी सकते में थी। घर पर घुसने वाले गैंग ने नौकर और मालिक को बंदक बनाकर घर से हाथ साफ किया था।

एसएसपी नैनीताल जन्मेजय खंडूरी ने मामले की जांच के लिए बनी टीम को मुखबिर से आरोपियों के रेलवे स्टेशन के पास होने की सूचना मिली थी। पुलिस ने मौके पर पहुंचते हुए डकैती में शामिल प्रकाश कश्यप, अजय कश्यप ,रोहताश और नबी हसन को गिरफ्तार किया। आरोपियों के पास से पुलिस को चोरी किया गया सामान व हथियार भी मिले है।

ऐसे डकैती को दी गई फिल्मी शक्ल

पुलिस पूछताछ में सामने आया कि मुख्य आरोपी प्रकाश कश्यप व्यापारी सौरभ कौशल के वहां 12 साल से काम कर रहा था। उसका साला अजय कश्यप 6-7 साल से उसी के साथ वैलाजॉली लॉज रहता था। कुछ दिन पहले अजय का भाई करीब एक महीने इनके पास आया था और पैसों के लिए बड़ा हाथ मारने का प्लान बना रहा था। इसी बीच प्रकाश कश्यप ने अपने मालिक सौरभ कौशल  के बारे में उन्हें पूरी जानकारी दे दी। इसके बाद दिनेश ने घटना को अंजाम देने के लिए अपने रिश्तेदार रोहताश  व उसके दोस्त नबी हसन,समीर, जुनैद और अंकल उर्फ गुरूजी को हल्द्वानी बुलाया। सभी ने लूट को अंजाम देने के लिए 14 जून का दिन तय किया।

उन्होंने इस पहले व्यापारी सौरभ कौशल के घर की अच्छी तरह रैकी की और उसपर नजर बनाए रखी। डकैती के दिन प्रकाश कश्यप और उसका साला अजय कश्यप बाजार से रोज की तरह काम करने के बाद मालिक के घर पहुंचे। व्यापारी सौरभ कौशल घर का गेट बद कर ही रहे थे कि उतने में इनके साथ अंकल उर्फ गुरूजी और समीर खुद को क्राइम ब्रांच का व्यक्ति बताकर घर के के अंदर घुसे। इसके साथ ही उनके दो और साथी रोहताश और जनैद भी अंदर घुस गए।

उन्होंने धारदार हथियार की नोंक पर मालिक सौरभ कौशल को बंध और  प्रकाश और अजय को भी बंदक बना लिया। वहीं दो अन्य साथी दिनेश और नबी हसन घर के बहार निगरानी रहे थे। सभी आरोपी सैंट्रो कार से आए जो कि गली के बहार खड़ी थी। लूट को अंजाम देने के बाद आरोपी भाग गए। सोमवार को पुलिस द्वारा गिरफ्तार आरोपी समान का बटवारा करने के लिए हल्द्वानी आए थे। पुलिस ने  प्रकाश कश्यप, अजय कश्यप ,रोहताश और नबी हसन को मल व हथियार के साथ गिरफ्तार किया है। 

शहर हल्द्वानी में हुई इस वारदात के खुलासे के लिए एसएसपी जन्मेजय खंडूरी ने अमित श्रीवास्तव अपर पुलिस अधीक्षक हल्द्वानी के निर्देशन में दिनेश चन्द्र ढौडियाल क्षेत्राधिकारी हल्द्वानी के पर्यवेक्षण में केआर पाण्डेय प्रभारी निरीक्षक कोतवाली हल्द्वानी के नेतृत्व में दिनेश चन्द्र पन्त प्रभारी एसओजी नैनीताल, नन्दन सिंह रावत थानाध्यक्ष मुखानी व दिनेश नाथ महंत थानाध्यक्ष वनभूलपुरा , प्रताप सिंह नगरकोटी चौकी प्रभारी भोटिया, एसएसआई एमएस दसौनी, एसआई राजेन्द्र कुमार, एसआई अजेन्द्र प्रसाद, एसआई महेश चन्द्र जोशी, एसआई जितेन्द्र सोराड़ी, हेड कांस्टेबल प्रो. शतेन्द्र गंगोला, सर्विलांस प्रभारी कृष्ण चन्द्र शर्मा ,का. राजेन्द्र सती ,का. भूपेन्द्र जेष्ठा,का. राजेश कुमार,का. बंशीधर जोशी, का. केपी रावत,का. कुन्दन कठायत, का. चन्द्रशेखर, का. चन्दन सिंह, का. गिरीश भट्ट, का. अनिल गिरी, का. पुष्कर रौतेला, का. गुरुवन्त सिंह,का. नरेन्द्र राणा ,का. रियाज अख्तर शामिल रहे।

To Top