Nainital-Haldwani News

उत्तराखंड से राजस्थान के लिए शुरू हुई बस सेवा, दो बसें हल्द्वानी से भी चलेंगी

हल्द्वानी: दिल्ली और उत्तर प्रदेश के बाद राजस्थान के लिए उत्तराखंड की बसे रवाना होंगी। रोडवेज प्रबंधन ने जयपुर के लिए बस सेवा शुरू करने का निर्णय लिया है और लंबे वक्त से लोगों को बस सेवा के शुरू होने का इंतजार था। मंगलवार को हल्द्वानी बस अड्डे से दो बसें जयपुर के लिए प्रस्थान करेंगी। इस बारे में काठगोदाम डिपो के इंचार्ज डीएन जोशी ने बताया कि पहली बस शाम पांच और दूसरी साढ़े सात बजे से जयपुर के लिए रवाना होंगी। पढ़ना जारी रखें…

यह भी पढ़ें:नैनीताल की सुरक्षा हेतु डीएम सविन बंसल का प्लान, होटलों व पर्यटकों को फॉलो करना होगा

यह भी पढ़ें:गुंडे पुलिस वालों से नहीं डरती,नैनीताल में पार्किंग को लेकर पुलिस से उलझी महिला

उन्होंने कहा कि ये दोनों बसें हल्द्वानी बस अड्डे से चलेंगी। रोडवेज की बसें जैसे-जैसे सड़कों पर दौड़ रही हैं वैसे-वैसे रोडवेज आरटीओ कार्यालय से अपनी सरेंडर बसों को रिलीज कराया जा रहा है। जानकारी के मुताबिक सोमवार को रोडवेज ने 15 बसों को रिलीज कराया। सोमवार को काठगोदाम डिपो की पांच बसों को रिलीज कराया। मंगलवार को आठ बसों को रिलीज कराएंगे। पढ़ना जारी रखें…

देहरादून-जयपुर, हरिद्वार-जयपुर, कोटद्वार-जयपुर, रामनगर-जयपुर, हल्द्वानी-जयपुर, टनकपुर-जयपुर और देहरादून-अलवर

यह भी पढ़ें:बॉर्डर पर कोरोना टेस्ट नहीं, अब बड़ी संख्या में पर्यटक पहुंच रहे हैं उत्तराखंड

यह भी पढ़ें:उत्तराखंड के बिंता गांव की मनीषा जोशी बनी IIT दिल्ली में असिस्टेंट प्रोफेसर

पूरे उत्तराखंड की बात करें को राजस्थान के लिए 7 बसों का संचालन किया जाएगा। एक बस अलवर और 7 बसे जयपुर के लिए लगाई गई हैं। राजस्थान से उत्तराखंड के लिए 20 बसों का संचालन शुरू हो रहा है। इस बारे में रोडवेज के महाप्रबंधक दीपक जैन ने बताया कि मंगलवार से बसों का संचालन राजस्थान के लिए शुरू किया जा रहा है। अगर यात्री ज्यादा होंगे तो बसों की संख्या को बढ़ाएंगे। राजस्थान जाने वाली सभी बसें दिल्ली होकर गुजरेंगी, लेकिन यह बसें दिल्ली के किसी बस अड्डे पर नहीं रुकेंगी। पढ़ना जारी रखें…

To Top