Nainital-Haldwani News

हल्द्वानी के इस छात्र ने 10वीं में दिखाया दम, पाए 94.8 प्रतिशत अंक

नई दिल्ली: इंटर के बाद सीबीएसई ने 10वीं के नतीजों की भी घोषणा कर दी है। सीबीएसई बोर्ड की दसवीं क्लास की परीक्षा 5 मार्च से शुरू हुई थी। ये परीक्षा 4 अप्रैल को खत्म हुई थी। इस साल 16.38 लाख स्टूडेंट्स ने दसवीं बोर्ड की परीक्षा दी थी. इसमें से 9,67,325 लाख लड़के कैंडिडेट और 6,71,103 लड़कियां कैंडिडेट ने ये परीक्षा दी थी। देशभर के 4453 सेंटर्स में ये परीक्षा आयोजित की गई थी। मानव संसाधन विकास मंत्रालय के सेक्रोटरी अनिल स्वरूप ने ट्वीट कर रिजल्ट जारी होने के दिन और समय का ऐलान किया।

सीबीएसई ने इस वर्ष 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाएं पांच मार्च से शुरू की थी। इसी वर्ष आठ साल बाद दसवीं के छात्रों को अनिवार्य रूप से बोर्ड परीक्षाओं में शामिल किया गया था। सीबीएसई के अनुसार, इस वर्ष 1638428 विद्यार्थियों ने 10वीं की बोर्ड परीक्षा के लिए पंजीकरण कराया था।

हल्द्वानी में निर्मला कॉवेंट स्कूल के रक्षित राज सिंह देओरी ने 500 में 474 अंक प्राप्त किए है। उन्हें विज्ञान में 100 में से 100 अंक प्राप्त हुए है। वहीं गणित में 97, अंग्रेजी में 88, हिंदी में 96 और सोशल साइंस में 96 अंक प्राप्त हुए हैं।

To Top
Ad