Chamoli News

चमोली से अच्छी खबर, ITBP ने सुरंग से 16 लोगों को ज़िंदा बाहर निकाला

हल्द्वानी: प्रदेश में हुई आपदा ने सबका दिल दहला कर रख दिया। मगर अब एक राहत देने वाली खबर आई है। आपदा के दौरान एनटीपीसी प्रोजेक्ट के पास सुरंग में काफी लोग फंसे थे। अब उन में से 16 लोगों को रेस्क्यू टीम ने सुरक्षित निकाल लिया है। जो कि वाकई एक अच्छी खबर है। इस बात की जानकारी खुद गृह मंत्रालय की तरफ से मिली हैं।

गृह मंत्रालय ने बयान जारी कर कहा है कि रेस्कूय ऑपरेशन में एनडीआरएफ और आईटीबीपी के जवानों ने 16 लोगों को निकाल लिया है।  बहरहाल आपको बता दें कि रविवार की सुबह को उत्तराखंड के चमोली जिले की ऋषिगंगा घाटी में सैलाब आ गया। दरअसल ग्लेशियर के टूटने से अलकनंदा और इसकी सहायक नदियों में अचानक आई विकराल बाढ़ के कारण हिमालय की ऊंचाई वाले क्षेत्रों में भारी तबाही मच गई। जानकारी के अनुसार इस दौरान 150 से ज्यादा लोग सैलाब में बह गये थे।

मगर प्रशासन और पुलिस के तुरंत सक्रिय होने से अब एक अच्छी खबर भी सामने आई है। बता दें कि पुलिस की टीमें मौके पर मौजूद हैं। आइटीबीपी की टीमें भी अपने कार्यों में जुटी हुई हैं। ताज़ा खबरों के अनुसार ITBP ने तपोवन डेम के पास टनल में फंसे 16 लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला है। कुछ देऱ पहले ही ITBP के हवाले से दस लाशें मिलने की खबर प्राप्त हुई थी। अभी भी क्षेत्र के करीब 25-50 मजदूर लापता हैं। जिनकी खोजबीन की जा रही है।

डीजी ITBP सुरजीत सिंह देसवाल ने बताया कि ऋषिकेश से 13-14 किलोमीटर की दूरी पर तपोवन डैम है, जहां पर पानी इकट्ठा हुआ है। तपोवन डैम के सुरंग में काम चल रहा था जिसमें 20-25 लोग फंसे हुए हैं। ITBP की टीम वहां बचाव कार्य कर फंसे हुए लोगों को बचाने का काम कर रही है।

To Top