Uttarakhand News

चमोली रोड शो से पहले कांग्रेस प्रत्याशी मनीष खंडूरी की कार से उतारा गया झंडा, फिर हुआ हंगामा

देहरादून: देवभूमि में सियासत गर्म है। राजनीतिक दल सत्ता हासिल करने के लिए जनता के पास पहुंच रहे हैं। रैली निकालकर शक्ति प्रदर्शन किया जा रहा है। विपक्ष सत्ता पर काबिज सरकार पर हमला बोल रहा है। इसके अलावा रोजगार और भ्रष्टाचार जैसे मुद्दो को हथियार बनाया जा रहा है। एक दल से दूसरे दल में जाने का सिलसिला भी जारी है जो सभी पार्टियों में भीतरघात का डर पैदा कर रहा है। वहीं एक विरोध की खबर चमोली से सामने आई है। चमोली के कांग्रेस प्रत्याशी मनीष खंडूरी की कार से उड़नदस्ता टीम ने पार्टी का झंडा उतार लिया। इस कार्रवाई पर कांग्रेस आग बबूला हो गई है। पार्टी की ओर से चुनाव आयोग में शिकायत की गई है। ये वाक्या मंगलवार को तब हुआ जब मनीष खंडूरी पीपलकोटी बाजार में रोड शो की तैयारी कर रहे थे।
कांग्रेस की तरफ से कहा जा रहा है कि सरकार की दखल के कारण उड़नदस्ता टीम ने यह कार्रवाई की है। इसके अलावा चुनाव आयोग को शिकायत कर बताया गया है कि टीम ने मनीष खंडूरी के ड्राइवर का ड्राइविंग लाइसेंस  भी जब्त क लिया है, फिलहाल पुलिस की मानें तो यह सभी आरोप बेबुनियाद हैं। इस मामले की जानकारी होते ही देहरादून में उत्तराखंड कांग्रेस ने चुनाव आयोग को शिकायत कर दी।
पार्टी के वरिष्ठ उपाध्यक्ष सूर्यकांत धस्माना की ओर से लिखित शिकायत भेजी गई है। धस्माना ने मुख्य चुनाव अधिकारी सौजन्या से फोन पर भी बात की और उन्हें मामले की जानकारी दी। धस्माना ने कहा कि प्रत्याशी के ड्राइवर का डीएल जब्त किया गया है और पूरी तरह से चुनाव को प्रभावित करने की कोशिश की गई है। धस्माना के अनुसार, मुख्य चुनाव अधिकारी ने इस मामले में उचित कार्रवाई का भरोसा दिया है।  पीपलकोटी पुलिस चौकी की प्रभारी पूजा मेहरा ने कहा है कि ड्राइवर का डीएल जब्त नहीं किया गया है।
खबर के अनुसार  उड़नदस्ता टीम को बताया गया कि 11 अप्रैल 2019 तक सारी तरह की अनुमति ली गई है। दूसरी तरफ, टीम के प्रभारी दीपक कुमार का कहना है कि प्रत्याशी के वाहन चालक से अनुमति पत्र दिखाने के लिए कहा गया था, लेकिन वह दिखा नहीं पाया। इसके बाद टीम ने वाहन से झंडा उतार लिया। 
To Top