Uttarakhand News

उत्तराखंड में जल्द शुरू होगी सीएम सोलर स्वरोजगार योजना, हजारों को मिलेगा फायदा

उत्तराखंड में जल्द होगा सीएम सोलर स्वरोजगार योजना का शुभारम्भ

देहरादून: मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने बयान दिया है कि जल्द ही उत्तराखंड में सीएम सोलर स्वरोजगार योजना का शुभारम्भ किया जाएगा। कोरोना महामारी के कारण उत्तराखंड में बेरोजगार हुए 10 हजार लोगों को इस योजना का लाभ मिलेगा। मोटर बाइक टैक्सी योजना भी जल्द शुरू की जाएगी। त्रिवेंद्र सिंह रावत ने जिलाधिकारियों को कोरोना की टेस्टिंग बढ़ाने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने यह भी संदेश दिया है कि 60 वर्ष से अधिक आयु के व्यक्तियों और अन्य तकलीफों से जूझ रहे लोगों पर विशेष ध्यान दिया जाए। मुख्यमंत्री ने होम आइसोलेशन का उल्लंघन करने वाले लोगों पर भी सख्त कार्रवाई करने के सख़्त निर्देश दिए है। 

मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कोरोना से रोकथाम के संबंध में समीक्षा के दौरान कहा कि कोरोना के कारण कई लोग बेरोजगार हुए हैं। इनके लिए अनेक योजनाएं शुरू की गयी है और आगे भी नयी योजनाए शुरू करने की आवश्यकता है। इन योजनाओं का जनपद स्तर पर व्यापक प्रचार प्रसार किया जाए। उन्होंने कहा कि पाइन निडिल (चीड़ की पत्ती) पॉलिसी में पाइन निडिल से बिजली पैदा करने एवं चारकोल बनाने की अच्छी योजनाएं हैं। इनके बारे में लोगों को जानकारी दी जाए। मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना के सफल क्रियान्वयन के लिए सभी जिलाधिकारी बैंकर्स के साथ बैठ कर सुनियोजित योजना बनाए और अब साथ ही  राज्य स्तर पर भी बैंकर्स के साथ बैठक की जाएगी। उन्होंने कहा कि कोरोना के कारण बड़ी संख्या में बाहर से लोग वापस प्रदेश में आए हैं।उनको रोजगार व स्वरोजगार देने के लिए विकल्प और योजनाय तलाशी जा रहे हैं। उन्हें उपनल के माध्यम से भी रोजगार देने की योजना बनाई जा रही है। 

फोन जरूर उठाए अधिकारी 

मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने सभी जिलाधिकारियों व अन्य अधिकारियों को निर्देश दिए कि जनता के फोन अवश्य उठाए जाए। अगर व्यस्त है तो इसके बाद फोन करने वालों को जवाबी फोन जरूर किए जाए। यह सुनिश्चित किया जाए कि जनता को फोन कॉल का उचित उत्तर मिले। 

To Top
Ad