CM Corner

मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा, विकास रथ से घर-घर पहुँचा गये विकाश कार्य

देहरादूनः उत्तराखंड में अब चुनावी हवाओं ने अपना असर दिखा ना शुरू कर दिया है। जिसके चलते राज्य सरकार ने अपनी उपलब्धियों गिनवानी शुरू कर दिया है। जिसके चलते मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने रविवार को मुख्यमंत्री आवास स्थित कैंप कार्यालय से राज्य एवं केंद्र सरकार की योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने के लिए विकास रथों का फ्लैग आफ किया।इस मौके पर मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार कई योजनाएं निकालती है जिनके बारे में आम जनता को पता तक नहीं चलता। इस लिहाज से ये रथ आम जनता के लिए एक सुचक का काम करेगा। जिसमें प्रदेश के स्वयं सहायता समूहों को चाहे व महिला स्वयं सहायता समूह हो या पुरुष स्वयं सहायता समूह हो को पांच लाख रुपये तक का लोन बिना ब्याज के दिये जाना जैसे अहम मुद्दे है जो जनता तक पहुचाने जरूरी है। साथ ही मुख्यमंत्री ने कहा कि आम जन को सरकारी योजनाओं की जानकारी हो और लोग इन योजनाओं का अधिक से अधिक लाभ उठा सकें इस उद्देश्य से प्रदेश की सभी 70 विधानसभाओं में विकास रथ के माध्यम से हर घर तक प्रचार-प्रसार किया जाएगा। सरकारी योजनाओं के प्रचार के लिए सांस्कृतिक दलों द्वारा नुक्कड़ नाटिकाओं के माध्यम से जागरूक किया जायेगा।विकास रथ के माध्यम से एक माह के अंदर 250 स्थानों में केंद्र और राज्य की उपलब्धि गिनाई जायेगी । मुख्यमंत्री ने कहा कि अटल आयुष्मान योजना के तहत प्रदेश के 23 लाख परिवारों को 5 लाख रुपये तक का निश्‍शुल्क इलाज उपलब्ध करवाया जा रहा है। सौभाग्य योजना से प्रदेश के हर घर तक बिजली पहुंचाई गई है। होम-स्टे योजना से युवा पर्यटन के क्षेत्र में स्वरोजगार कर सकते हैं। राज्य समेकित सहकारी विकास योजना से ग्रामीण अर्थव्यवस्था में क्रांतिकारी परिवर्तन आएंगे। इससे हजारों लोगों को रोजगार मिलेगा और लाखों लोग लाभान्वित होंगे।

इस दौरान वित्त मंत्री प्रकाश पंत, विधायक गणेश जोशी, मेयर सुनील उनियाल गामा, सूचना महानिदेशक दीपेंद्र कुमार चैधरी, मुख्यमंत्री के मीडिया सलाहकार रमेश भट्ट, मीडिया कार्डिनेटर दर्शन सिंह रावत, अपर निदेशक सूचना डा. अनिल चंदोला आदि  मौजूद थे

To Top