Uttarakhand News

बागेश्वर उत्तराखंड: नशे में धुत बारातियों के बीच रसगुल्लों को लेकर हुई जमकर मारपीट, 8 हॉस्पिटल में भर्ती

अल्मोड़ा: डिनर के बाद मीठा खाने की चाहत हर किसी की होती है। शादी समारोह में लोग उत्साहित रहते हैं कि मीठे में क्या है। हर खुशी के माहौल में मीठा होता और इसे शुभ माना जाता है। कहते हैं कि मिठाईयों से संबंधों में मिठास आती है। लेकिन ये मिठाई लड़ाई का कारण बन जाएगी शायद ही कोई सोच सकता है। एक मामला सामने आ रहा है उत्तराखंड के बागेश्वर से… एक शादी समारोह में नशे में धुत कुछ लोगों के बीच रसगुल्ले को लेकर लड़ाई हो गई। विवाद इतना बढ़ गया कि घायल लोगों को हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया। इस मारपीट के दौरान कुल 8 लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गए। घायलों को जिला अस्पताल से अल्मोड़ा रेफर किया गया।

यह भी पढ़ें: पर्यटकों को लुभाएगा उत्तराखंड,13 जिलों में बनेंगे 13 डेस्टीनेशन, सपना होगा साकार: मंत्री सतपाल महाराज

यह भी पढ़ें: उत्तराखंड में अब मौकों की कमी नहीं,केवल 15900 में शुरू करें अपना काम: बिष्ट उद्यो

जानकारी के अनुसार मामला शुक्रवार की देर शाम का है। गरुड़ के क्षेत्र में वहीं के एक गांव से एक बारात आई थी। रात 8 बजे बारातियों के लिए खाने पीने की व्यवस्था की गई। शादी में कुछ बाराती नशे में भी थे। इस वजह से उनके बीच रसगुल्ले की मिठाई को लेकर विवाद हो गया। यह इतना बढ़ गया कि लोग एक दूसरे से मारपीट करने लगे। इस मारपीट में कुल 8 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। मामले की सूचना पुलिस को भी दी गई लेकिन जब तक पुलिस पहुंचती तब तक शादी में पहुंचे लोगों ने मामले को सुलझा लिया था। घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बैजनाथ में भर्ती कराया गया है। चार लोगों की हालत बेहद गंभीर होने के बाद उनको हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है।

यह भी पढ़ें: एक दिसंबर से खुलेंगी सुशीला तिवारी अस्पताल की सभी ओपीडी, बैठक में हुआ फैसला

यह भी पढ़ें: नए महीने के शुरू होने के साथ बदल गया है काठगोदाम-नई दिल्ली शताब्दी ट्रेन का TIME,अब 5 मिनट पहले पहुंचना होगा

बैजनाथ थाने के प्रभारी पंकज जोशी ने कहा कि अभी किसी भी पक्ष की ओर से तहरीर नहीं मिल पाई है और सभी घायलों का मेडिकल टेस्ट भी किया जा रहा है। रिपोर्ट आने के बाद ही आगे की कार्यवाही की जाएगी और अराजकता फैलाने वालों के खिलाफ सख्ती बरती जाएगी। उन्होंने बताया कि कुछ लोगों के सिर में गंभीर चोट आई है। शादी में मौजूद लोगों ने पूछताछ में बताया कि लड़ाई का कारण शराब रही। इसलिए एक छोटी सी बहस लड़ाई में तब्दील हो गई।

To Top