National News

16 जनवरी से भारत में लगने लगेगी कोरोना वैक्सीन,30 जनवरी 2020 को मिला था पहला संक्रमित मरीज

नई दिल्ली: जिस चीज का इंतजार साल भर से पूरा भारत कर रहा था उसका ऐलान शनिवार को हुआ। भारत में 16 जनवरी से कोरोना वायरस की वैक्सीन लगने लगेगी। केंद्र सरकार ने इसका ऐलान कर दिया है। पूरे देश में इसके बाद से उत्साह है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश में कोरोना की स्थिति और टीकाकरण की तैयारियों को लेकर शनिवार को एक उच्च-स्तरीय बैठक की।

बैठक के बाद ऐलान हो गया कि देश में 16 जनवरी से कोरोना टीकाकरण अभियान शुरू होगा। लोहिड़ी, मकर संक्रांति, पोंगल, माघ बिहु जैसे त्योहारों के दिन इसे शुरू किया जा रहा है। ये सभी त्योहार 15 तक निपट जाएंगे। बता दें कि 11 जनवरी को पीएम मोदी सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ बैठक भी करने वाले हैं।

कोरोना वायरस के टीके की बात करें तो सबसे पहले भारत के 3 करोड़ हेल्थकेयर और फ्रंटलाइन वर्करों यह लगाया जाएगा। इसके बाद 50 साल से ज्यादा उम्र के लोगों और बीमार लोगों को वैक्सीनेशन दी जाएगी। यह संख्या करीब 27 करोड़ है।

भारत में कोरोना वायरस का पहला केस 30 जनवरी 2020 को आया था, जिसके बाद से यह संख्या बढ़ती चले गई। मौजूदा वक्त में भारत में कोरोना संक्रमितों की संख्या 1,04,31,639 हो गई है। अब तक कुल 1,00,56,651 मरीज ठीक हो चुके हैं. 1,50,798 लोगों की जान गई है। कोरोना के मौजूदा मामलों की संख्या 2.5 लाख से नीचे है।

इस समय देश में 2,24,190 एक्टिव केस हैं। रिकवरी रेट की बात करें तो यह मामूली कमी के बाद 96.4 प्रतिशत पर पहुंच गया है। पॉजिटिविटी रेट 1.98 फीसदी है। डेथ रेट 1.44 प्रतिशत है। 8 जनवरी को 9,16,951 कोरोना सैंपल टेस्ट किए गए. अभी तक कुल 18,02,53,315 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं।

भारत में कोरोना वायरस से संक्रमण का पहला मामला 30 जनवरी 2020 को सामने आया था। कोरोना वायरस का ये पहला मामला दक्षिण भारतीय राज्य केरल से सामने आया था। भारत में इस वायरस का पहला शिकार 20 साल की एक युवती थी। कोरोना पॉजिटिव पाए जाने से पहले 25 जनवरी 2020 को ही वह चीन के वुहान शहर से वापस लौटी थी, जहां से इस खतरनाक वायरस की शुरूआत हुई है। युवती तीन साल से वुहान में चिकित्सा की पढ़ाई कर रही है। वुहान में 31 दिसंबर 2019 को कोरोना वायरस का पहला मामला सामने आया था।

To Top