Nainital-Haldwani News

SSPF:देहरादून बना अंडर-16 स्टेट चैंपियनशिप का विजेता, नैनीताल को 8 विकेट से दी मात

हल्द्वानी:स्कूल स्पोर्ट्स प्रोमोशन फाउंडेशन द्वारा आयोजित स्कूल इंडिया कप स्टेट चैंपियनशिप के फाइनल मुकाबले में देहरादून ने नैनीताल को हराकर खिताब अपने नाम किया। चकलुवा स्थित मेलकानी क्रिकेट ग्राउण्ड में खेले गए इस मुकाबले में नैनीताल ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। नैनीताल ने निर्धारित 30 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 154 रन बनाए। नैनीताल की ओर से बल्लेबाजी में विशाल कोली ने 45 तथा सहदेव ने 32 रनों का योगदान दिया।वहीं देहरादून के लिए गेंदबाजी में सत्यम और अविनाश सिंह ने 2-2 विकेट लिये।

लक्ष्य पीछा करने उतरी देहरादून ने 8 विकेट शेष रहते मुकाबले को अपने नाम कर लिया। देहरादून की ओर से बल्लेबाजी में आर्यन सिंह ने ताबड़तोड़ 83 रन और समीर ने 61 रनों का योगदान दिया। मैच ऑफ द प्लेयर देहरादून के आर्यन सिंह रहे। वहीं सर्वश्रेष्ठ बॉलर हल्द्वानी के गौरव अधिकारी रहे।सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज हल्द्वानी के रोहित खनी रहे। फाइनल मुकाबले में मुख्य अतिथि दिवस शर्मा निदेशक एबीएम पब्लिक स्कूल, विशिष्ट अतिथि मोहन बोरा फाउंडर मेंबर UCA और नवीन वर्मा प्रदेश अध्यक्ष व्यापार मंडल थे।

मैच के अम्पायर विवेक कांडपाल व भेभव कांडपाल रहे। इस मौके पर एबीएम स्कूल व एसआरएस क्रिकेट एकेडमी से प्रबंधक दिवस शर्मा मुख्य अतिथि ने दोनों ही टीमों के खिलाड़ियों को टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन करने की बधाई दी। उन्होंने कहा कि युवा खिलाड़ियों को अधिक से अधिक मैच खेलने की जरूरत है। बाहर की दुनिया पिच की दुनिया से बिल्कुल अलग है और इसलिए बेहतर है कि केवल गेम में ध्यान लगाया जाए। उन्होंने एसएसपीएफ की प्रतियोगिता को सफर बनाने के लिए आयोजकों को बधाई दी।

इस अवसर पर स्टेट कॉर्डिनेटर उमेश जोशी, जिला कॉर्डिनेटर दानसिंह कन्याल, दानसिंह भण्डारी, धीरेन डालाकोटी, पूर्वी डालाकोटी,आनन्द विष्ट, होशियार सिंह, डीएस बिष्ट विनय जोशी,महेन्द्र बिष्ट, हेमन्त जोशी, गिरीश मलकानी आदि उपस्थित रहे।

 

 

 

To Top