Nainital-Haldwani News

हल्द्वानी : पुलिस पस्त ,अपराधी मस्त , जेल में पी रहे हैं चरस

 

हल्द्वानी : 20 मार्च 2018 : एक ओर जहाँ शहर की पुलिस हल्द्वानी को अपराध मुक्त बनाने की बात करती है । तो वहीं दूसरी और पुलिस की नाक के नीचे ही अपराधी जेल में भी मौज काट रहे हैं । दरअसल यहाँ जेल में दो अपराधियों द्वारा चरस पीने का मामला सामने आया है इस मामले के सामने अाने के बाद पुलिस सकते में है , वहीं इस घटना से पुलिस की कार्यप्रणाली पर भी प्रश्नचिन्ह लगता है ।

जेल प्रशासन ने दो बंदियों को बैरक में चरस पीते हुए पकड़ा है। तलाशी के दौरान बंदियों के पास से दस ग्राम चरस भी बरामद हुई है। जिससे जेल प्रशासन हैरान है। दरअसल, एक बंदी मुखबिर ने बैरक की दीवार की आड़ में दो बंदियों के चरस पीने की शिकायत की। इस पर जेलर के नेतृत्व में जवानों ने छापा मारकर दोनों बंदियों को चरस पीते पकड़ा। एक बंदी आदर्श नगर सरधना मेरठ निवासी सितेंद्र उर्फ सत्येंद्र और दूसरा इंदिरानगर हल्द्वानी निवासी शाहरुख उर्फ चेटा मलिक है।

शाहरुख की तलाशी में जेब से दस ग्राम चरस भी बरामद हुई है। इंदिरानगर निवासी शाहरुख उर्फ चेटा को हल्द्वानी पुलिस ने फरवरी में तमंचे के सथ गिरफ्तार किया था। 20 फरवरी को उसे न्यायालय के आदेश पर जेल में लाया गया। वहीं सतेंद्र के विरुद्ध काशीपुर थाने में हत्या और आर्म्स एक्ट के मुकदमे पंजीकृत हैं। वह 10 जून 2015 से जेल में है।

पुलिस को शक मां-बहन ने पहुंचायी जेल तक चरस 

जेल सूत्रों के मुताबिक रविवार को शाहरुख से मुलाकात करने उसकी मां व बहन आई हुईं थीं। जेल प्रशासन को शक है कि उन्होंने ही शाहरुख को जेल कर्मियों की नजर से बचकर चरस मुहैया कराई। हीरानगर चौकी प्रभारी निर्मल लटवाल ने बताया कि न्यायालय से अनुमति लेकर शाहरुख और सतेंद्र से पूछताछ की जाएगी। यदि शाहरुख की मां व बहन की संलिप्तता मिली तो उनके विरुद्ध भी कानूनी कार्रवाई होगी।

To Top