Nainital-Haldwani News

पर्यटक ध्यान दें, नैनीताल में क्रिसमस और 31 दिसंबर को लग सकता है 14 घंटे का कर्फ्यू

देहरादून: कोरोना वायरस आपके क्रिसमस और नए साल के प्लान को बर्बाद कर सकता है। कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों को देखेत हुए देहरादून और मसूरी में जिलाधिकारी ने क्रिसमस और नए साल में पार्टी पर बैन लगाया गया। इस संबंध में आदेश भी जारी कर दिए हैं। मसूरी और देहरादून के बाद सभी की नजरें नैनीताल पर थी और यहां भी कोरोना वायरस के चलते सख्त फैसला लिया जा सकता है।

यह भी पढ़ें: हल्द्वानी: मेहनत से बनाए आशियानों से बेघर हुए गौला मजदूर,आग में दस झोपड़ियां जल कर राख

यह भी पढ़ें: उत्तराखंड:राज्य के लोगों के लिए ऐतिहासिक दिन,हरेले के दिन होगा सार्वजनिक अवकाश

हाईकोर्ट ने नैनीताल में क्रिसमस और नए साल के जश्न के दौरान कोरोना वायरस के बचाव के विषय पर सरकार से सवाल किया तो जवाब मिला कि मामले में संबंधित जिलाधिकारी निर्णय लेंगे। सरकार ने कहा कि कर्फ्यू लगाने मुमकिन नहीं है लेकिन जिला निगरानी समिति सुझाव दिया है कि कोरोना वायरस को रोकने के लिए क्रिसमस और 31 दिसंबर की शाम आठ बजे से अगली सुबह 10 बजे तक कर्फ्यू लगाया जा सकता है। कोर्ट ने इस सुझाव पर अमल करने को सरकार से कहा है।

कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश रवि मलिमठ एवं न्यायमूर्ति आलोक कुमार वर्मा की खंडपीठ को सरकार ने बताया कि नए साल के जश्न के चलते हालात खराब ना हो इसपर काम किया जा रहा है। नैनीताल के विषय पर डीएम फैसला लेंगे, वहीं देहरादून और मसूरी में जिलाधिकारी ने सभी होटलों, सार्वजनिक स्थानों और ढाबों में पार्टियां करने पर पूर्ण रूप से पाबंदी लगा दी है। जो भी ऐसे आयोजन कराएगा उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी। बता दें कि कोरोना वायरस के मामले एक बार फिर बढ़ रहे हैं।

यह भी पढ़ें: उत्तराखंड में कम हुई एक्टिव कोरोना वायरस के मामलों की संख्या, आज का बुलेटिन देखें

यह भी पढ़ें: अल्मोड़ा की बेटी प्रिया बनी जज,पिता और दादा के निधन के बाद मां ने दिखाया रास्ता

राज्य का रिकवरी दर भी नीचे चला गया है हालांकि एक्टिव मामलों की संख्या भी कम हुई है। क्रिसमस और नए साल के मौके पर सैकड़ों सैलानी उत्तराखंड पहुंचते हैं। खासकर देहरादून जिला और नैनीताल जिला पर्यटकों की पहली पसंद होता है। सैलानियों के बढ़ने से कोरोना वायरस के मामले ना बढ़े जिला प्रशासन इस पर प्लान बनाने पर मंथन कर रही है।

To Top