Uttarakhand News

बागेश्वर के दीपक परिहार बनेंगे वायुसेना में पायलट, पिता बोले, मेरे बेटे का सपना साकार हुआ

बागेश्वर: जिला मुख्यालय के नजदीक खोली गांव निवासी दीपक सिंह परिहार वायुसेना में पायलट बनेंगे। सीडीएस में उनका चयन हो गया है। वह हैदराबाद की इंडियन एयरफोर्स अकादमी में प्रशिक्षण लेंगे। दीपक की उपलब्धि पर उनके गृह क्षेत्र में खुशी है। उनके पिता और दादा भी सेना में रहे हैं। उन्होंने अपनी इस अभूतपूर्व सफलता का श्रेय परिजनों, गुरुजनों के साथ ही अपनी कड़ी मेहनत को दिया है। दीपक के दादा राम सिंह परिहार भी सेना में थे। दीपक के पिता रंजीत ने बताया उनका सपना दीपक को सैन्य अफसर बनाने का था, जिसमें सफलता मिली है। दीपक ने पूर्ण मनोयोग से प्रशिक्षण लेकर देश सेवा करने की बात कही है। उनके घर पर बधाई देने वालों का तांता लगा है।

यह भी पढ़े:रोडवेज बस और दफ्तर के अंदर उड़ा रहे थे हुक्के का धुआं, चालक सहित तीन कर्मचारी बर्खास्त

यह भी पढ़े:उत्तराखंड सेना भर्ती: फर्जी दस्तावेज़ दिखाए तो अफसरों ने यूपी के 50 युवकों को खदेड़ा

जानकारी के अनुसार मूल रूप से खोली गांव निवासी दीपक का परिवार अभी मोटासेमल गांव में रहता है। सूबेदार मेजर रंजीत सिंह परिहार के पुत्र दीपक की 10वीं तक की पढ़ाई महर्षि विद्या मंदिर बिलौना से हुई। इंटर की पढ़ाई उन्होंने आर्मी पब्लिक स्कूल जालंधर से की। बैचलर ऑफ इंजीनियरिंग (बीई) उपाधिधारक दीपक एक वर्ष इंडियन ऑयल में नौकरी कर चुके हैं। उन्होंने इंडियन ऑयल की नौकरी छोड़कर सीडीएस की तैयारी की। पहले ही प्रयास में सीडीएस में चयन हो गया। उन्हें इसी महीने हैदराबाद में इंडियन एयरफोर्स अकादमी में ज्वाइन करना है। पिता का कहना है कि उन्होंने बचपन से दीपक को सैन्य अफसर बनाने का सपना देखा था, जो अब पूरा होने जा रहा है।

यह भी पढ़े:उत्तराखंड की बेटियां हर क्षेत्र में आगे, हल्द्वानी की मेघा बनी भारतीय वायु सेना में अफसर

यह भी पढ़े:ये हुई ना बात…उत्तराखंड में 93 साल की महिला ने दी कोरोना को मात, बनाया रिकॉर्ड 

To Top