Uttarakhand News

बागेश्वर के यतीन की मौत का पुलिस ने किया चौकाने वाला खुलासा, दो गिरफ्तार

देहरादून: बागेश्वर के युवा इंजीनियर यतीन वर्मा की मौत के मामले में बुधवार चौकाने वाला मोड़ सामने आया। जांच में जुटी पुलिस ने खुलासा करते हुए दावा किया कि  डिप्रेशन में आकर यतीन ने खुद को गोली मारकर खुदकुशी की थी। इसके बाद होटल के कर्मचारियों ने कमरे से खून साफ कर लाश को बाहर फेंक दिया था। पुलिस दो लोगों को सबूत मिटाने के आरोप में गिरफ्तार किया है, जबकि तीसरा फरार है। होटल से दो तमंचे भी बरामद हुए हैं, जिनमें से एक का प्रयोग यतीन ने आत्महत्या के लिए किया था।

बता दे कि सोमवार 27 तारीख की सुबह एक कम्फर्ट लॉज के बाहर एक युवक की लाश मिलने से सनसनी फैल गई थी।  युवक की कनपटी पर गोली का निशान मौजूद थे। मृतक की पहचान मूल रूप से बागेश्वर के रहने वाले यतीन वर्मा के रूप में हुई थी। यतीन, इंजीनियर था और नोएडा में रहता था।पुलिस के मुताबिक यतीन 25 तारीख को लॉज में कमरा लेकर रुका। लॉज कर्मियों ने पैसे के चक्कर में यतीन की रजिस्टर में इंट्री नहीं की। इसी दौरान यतीन ने रविवार रात लॉज के कमरे में खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली। इस बात का पता जब लॉज कर्मियों को चला तो उन्होंने पुलिस  की कार्रवाई के डर के यतीन के शव को लॉज के बाहर डाल दिया। यतीन ने आत्महत्या के लिए इस्तेमाल तमंचा और यतीन के अन्य सामान को लॉज कर्मियों ने लॉज के ऊपर पानी की टंकी में छुपा दिया। यतीन के कमरे का खून भी लॉज कर्मियों ने साफ कर दिया।

पुलिस को यतीन के दो सुसाइड नोट भी मिले हैं। एक सुसाइड नोट में जिम संचालक पर उंगली उठाई गई है।पहला तीन पन्नों का है, जो परिवार के लिए लिखा गया है। दूसरा नोट डायरी के पन्नों में लिखा है। अंग्रेजी में लिखे सुसाइड नोट में यतीन ने कहा है कि वैसे तो वह ब्रिलियंट है, मगर खुद से परेशान है।बॉडी बनाने के लिए फूड सप्लीमेंट का सेवन किया, मगर उससे उसकी तबीयत बिगड़ गई है। वह बेहद तनाव में है। ऐसे में वह किसी को मार भी सकता है या खुद भी मर सकता है। नोट में यतीन ने पिता के अलावा पूरे परिवार की तारीफ की है।

To Top