Uttarakhand News

उत्तराखण्ड: मां ने गेम खेलने को लेकर बेटे को डांटा तो उसने खत्म कर दी जीवन लीला

देहरादून: मौजूदा वक्त में सहूलियत भरी चीजों से इंसान की सहनशक्ति को जीरो पर ला दिया है। मां-बाप की जरा सी फटकार को बच्चे दिल से लगा लेते हैं और फिर ऐसा कदम उठाते हैं जो परिवार को जिंदगी भर का गम दे देता है। एक ऐसा ही मामला सामने आ रहा है उत्तराखण्ड के कोटद्वार से जहां मां ने अपने बच्चे को मोबाइल में गेम खेलने को लेकर टोका तो उसने अपनी जीवन लीला को ही खत्म कर दिया। युवक ने जहर खाकर अपनी जान दी। हालात बिगड़ने के बाद उसे हॉस्पिटल ले जाया गया लेकिन उपचार के दौरान उसने दम तोड़ दिया। पुलिस ने युवक का पोस्टमार्टम कराने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया है। 

इस घटना के बारे में एसआई मनोज रावत ने बताया कि द्वारीखाल ब्लॉक के चैलूसैंण बाजार के पास स्थित चौरा गांव निवासी राहुल (19) पुत्र वीर सिंह शुक्रवार शाम को करीब सात बजे अपने मोबाइल पर वीडियो गेम खेल रहा था। उसकी मां ने दिन-रात मोबाइल पर लगे रहने की बात कहते हुए उसे डांट लगा दी। इससे क्षुब्ध होकर उसने घर में रखा कीटनाशक खा लिया। इसके बाद जब उसकी हालत खराब हुई तो ग्रामीण उसे करीब दो किमी दूर कुर्सी से चैलूसैंण बाजार में एक प्राइवेट डॉक्टर के पास ले गए, लेकिन उसकी हालत अधिक खराब देखकर डॉक्टर ने उसे कोटद्वार ले जाने की सलाह दी। शुक्रवार रात को ही परिजन निजी वाहन से करीब पौने बारह बजे राहुल को राजकीय बेस चिकित्सालय लेकर पहुंचे, जहां इमरजेंसी में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। 

ह भी पढ़ें: डेंगू की चपेट में हल्द्वानी, बुधवार को 6 में पढ़ने वाले छात्र की मौत

यह भी पढ़ें: उत्तराखंड में बस, ऑटो और टैक्सी चालक की हड़ताल, लोगों को हो रही है परेशानी

यह भी पढ़ें:हल्द्वानी लाइवः तेज रफ्तार कार नहर में गिरी, पुलिस ने इस तरह बचाई जान

यह भी पढ़ें:दर्दनाक सड़क हादसाः बाइक रपटने से हल्द्वानी के छात्र की मौत

यह भी पढ़ें:50 रुपए की सब्जी के चक्कर में हल्द्वानी में युवक का कट गया 10 हजार का जुर्माना

To Top