Nainital-Haldwani News

नैनीताल में बच्चों को पड़ी डांट तो दोनों बहनें मां को कमरे में बंद कर हुई फरार, ज्योलीकोट पुलिस ने पकड़ा

नैनीताल में बच्चों पड़ी डांट तो दोनों बहनें मां को कमरे में बंद कर हुई फरार, ज्योलीकोट पुलिस ने पकड़ा

नैनीताल: वर्तमान दौर में युवाओं को परिजनों की डांट बिल्कुल रास नहीं आ रही है। माता-पिता की डांट के बाद कुछ बच्चे क्षुब्ध होकर गलत राह की ओर अपने कदम बढ़ा रहे है, तो कुछ अपनी जीवन लीला खत्म करने तक की बात कर रहे हैं। आय दिन ऐसी ही ख़बरें अखबारों में पढ़ने को मिलती है। वहीं रविवार को मल्लीताल निवासी दो बहनें मां की डांट के बाद अपनी मां को एक कमरे में बंद कर घर से भाग गई। इसकी सूचना जब मां ने पुलिस को दी, तो पुलिस ने दोनों नाबालिग बहनों को ज्योलिकोट से बरामद किया, जिसके बाद काउंसिलिंग के बाद उन्हें परिजनों को सौंप दिया गया।

यह भी पढ़े:नवंबर में खुल सकते हैं उत्तराखंड के कॉलेज, हफ्तेभर में फैसला लिया जाएगा

यह भी पढ़े:बागेश्वर के सक्षम रौतेला शतरंज में कमाल,इंटरनेशनल खिताब जीता

जानकारी के अनुसार रविवार सुबह किसी बात को लेकर मां ने अपनी 15 और 17 वर्षीय बेटियों को डांट दिया। इससे हताश होकर बेटियों ने घर से भागने की धमकी मां को दे डाली। इस पर मां ने उन्हें फिर से फटकार लगा दी। जिससे दोनों बहनें क्षुब्ध होकर अपनी मां को घर के एक कमरे में बंद कर घर से भाग गई। जिसके बाद बंद कमरे से मां ने पड़ोसियों को फोन किया और खुद को बाहर निकाला।

बाहर निकलते ही नाबालिग बेटियों की मां ने पुलिस को इसकी सूचना दी। सूचना मिलने के बाद तल्लीताल पुलिस ने किशोरियों की खोजबीन शुरू कर दी। लोगों से पूछताछ में पता लगा कि दो बहनें टैक्सी बुक कर हल्द्वानी की ओर निकली हैं। इस दौरान पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज खंगाली तो दोनों टैक्सी में बैठते दिखे। इसके बाद पुलिस ने अन्य वाहन चालकों से संबंधित वाहन का नंबर मांगकर ज्योलीकोट पुलिस से वाहन रोकने को कहा। इसके बाद ज्योलीकोट के पास दोनों किशोरियों को बरामद कर लिया गया। एसओ विजय मेहता ने बताया कि सीडब्ल्यूसी से काउंसिलिंग के बाद दोनों को परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया।

यह भी पढ़े:अपराध रोकने के लिए हल्द्वानी में महिला चीता पुलिस की शुरुआत, एक कॉल करेगी हेल्प

यह भी पढ़े:अल्मोड़ा से एक हजार किलोमीटर साइकिल चलाकर पंच केदार पहुंचे तीन युवक

To Top