Nainital-Haldwani News

नैनीताल में पहली बार, कोरोना वायरस के चलते ऑनलाइन होगी रामलीला

नैनीताल: कोरोना संक्रमण को मद्देनजर रखते हुए इस बार नैनीताल में डिजिटल रामलीला की तैयारी की गई है। यह तैयारी पूरी भी हो चुकी है साथ ही 17 अक्तूबर से ऑनलाइन सोशल मीडिया के माध्यम से इसे देख सकते है। इस दौरान नगर की अलग-अलग रामलीला कमेटियों के कलाकार इसमें किरदार निभाएंगे। बता दें यह अनूठी पहल नाट्य संस्था प्रयोगांक की ओर से की जा रही है। डिजिटल रामलीला में श्रीराम सेवक सभा मल्लीताल, सूखाताल, तल्लीताल और स्टाफ हाउस स्थित रामलीला कमेटी के कलाकार हिस्सा लेंगे। यह संयुक्त प्रयास बरसों से चली आ रही परंपरा को टूटने से बचाने के लिए किया जा रहा है। डिजिटल रामलीला का बीड़ा प्रयोगांक संस्था के निर्देशक संतोक बिष्ट ने उठाया। वह ही नैनीताल के सभी कलाकारों को एक मंच पर लेकर आए। संस्था के अध्यक्ष मदन मेहरा ने बताया कि लोगों को घर बैठे ताल और एचडीएस चैनल, फेसबुक पेज और यूट्यूब के माध्यम से रामलीला देखने को मिलेगी। रामलीला का मंचन चरणबद्ध तरीके से किया जाएगा। इसमें राम का किरदार निभाने वाले सूखाताल और लक्ष्मण तल्लीताल के होंगे। रामसेवक सभा मल्लीताल से जुड़ी कलाकार सीता का किरदार निभाएंगी।

यह भी पढ़ें:उत्तराखंड:शानदार मौका, कोविड जागरूकता पर वीडियो बनाकर आप जीत सकते हैं एक लाख रुपए

यह भी पढ़ें:उत्तराखंड में बनेंगे दो इंटरनेशनल एयरपोर्ट, 80 प्रतिशत काम भी पूरा हो गया है !

बता दें सांस्कृतिक संस्था प्रयोगांक सोसाइटी और सोशल इंवायरमेंट डेवलपमेंट की ओर से कुमाऊंनी डिजिटल रामलीला का आयोजन किया जा रहा है। बीते कुछ दिनों से आयोजित मंचन का पारायण किया गया। इस दौरान राम-भरत मिलाप और राम राज्याभिषेक की लीला दिखाई गई। समापन समारोह के मुख्य अतिथि विधायक संजीव आर्य ने आरती उतारकर राम का राज्याभिषेक किया। इसे 17अक्तूबर से नवरात्र के अवसर पर सभी दर्शक घर बैठे यू-ट्यूब फेसबुक और लोकल चैनलों के माध्यम से देख सकते है। इस कार्यक्रम को सफल बनाने में मिथिलेश पांडे, मदन मेहरा, मुकेश धस्माना, नवीन बेगाना, रवींद्र नेगी, संतोष बिष्ट, सौरभ कुमार, आकाश नेगी, चारू तिवारी, उमेश काडंपाल, अर्जुन बिष्ट, मोहित साह, विरेंद्र साह, पवन कुमार, मोहित जोशी आदि जुटे हुए हैं।

यह भी पढ़ें:भावुक पल,रुद्रपुर में भाजपा पार्षद की हत्या, 16 घंटे बाद पत्नी ने दिया बच्ची तो जन्म

यह भी पढ़ें:उत्तराखंड में प्लाज़्मा के लिए चुकाने होंगे 9 से 12 हज़ार, आयुषमान कार्ड धारकों को छूट

To Top
Ad