Nainital-Haldwani News

DM ने अस्पतालों और कोविड केयर सेंटरों में सेवाओंं को दुरस्त करने के दिए निर्देश

हल्द्वानी जिलाधिकारी सविन बंसल ने मुख्य चिकित्साधिकारी, प्राचार्य राजकीय मेडिकल काॅलेज को निर्देश दिए है कि वह अस्पतालों, कोविड केयर सेन्टरों में कोरोना संक्रमण से संबंधित स्वास्थ्य विभाग की सुविधाओं, भोजन की गुणवत्ता पर विशेष ध्यान दें, साथ ही मरीजों को स्वच्छ पेयजल उपलब्ध कराना भी सुनिश्चित करें। यह निर्देश उन्होंने सचिव चिकित्सा शिक्षा, चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण के निर्देशों के क्रम में दिए है। इसके अलावा उन्होंने साफ-सफाई और सेनिटाईजेशन की अच्छी व्यवस्थाएं के साथ ही सीसीटीवी कैमरे लगाए जाने की बात कही है।

यह भी पढ़े:आर्मी लवर के लिए खुशखबरी:कुमाऊं रेजीमेंट में 28 दिसंबर से सेना भर्ती रैली

यह भी पढ़े:उत्तराखंड: महिलाएं परिवार संग स्टार्टअप भी चला सकती हैं, ग्राम प्रधान प्रियंका पांडे की कहानी

जिलाधिकारी बंसल ने कहा है कि चिकित्सालयों, कोविड केयर सेन्टरों में कोरोना रोगियों और उनके संबंधियों की मदद के लिए हैल्प डेस्क बनाएं जाएं। ताकि इससे उन्हें दिक्कतों का सामना ना करना पड़े। उन्होने कहा कि सभी से और कोरोना मरीज से उचित व्यवहार का अनुपालन किया जाए। कोविड से संबंधित स्वास्थ्य विभाग की सुविधाओं में कोविड प्रोक्योरमेन्ट प्रोटोकाॅल के अनुरूप कार्यवाही की जाए। उन्होंने कहा कि वरिष्ठ चिकित्सकों की ओर से लगातार मरीजों का अनुश्रवण किया जाए। बंसल ने कहा यह भी सुनिश्चित किया जाए कि समस्त आवश्यक दवाये, उपकरण उपलब्ध रहें। उन्होने सैम्पल टैस्टिंग बढाने के निर्देश दिये साथ ही कोविड केयर सेन्टरों में थर्मल स्क्रैनिंग और प्रर्याप्त सुरक्षा के व्यवस्था करने को भी कहा। उन्होने कहा कि चिकित्सालयों में प्रर्याप्त ऑक्सीजन व्यवस्था और एंटीजन टैस्ट की व्यवस्था भी सुनिश्चित की जाए।

यह भी पढ़े:उत्तराखंड: सिनेमा हॉल, थियेटर और पार्क खुलेंगे, डीएम लेंगे कोचिंग सेंटर्स पर फैसला

यह भी पढ़े:उत्तराखंड पुलिस के जवान मोहन सिंह रावत ने MPL ड्रीम 11 में जीते 5 लाख रुपए

To Top