Uttarakhand News

हरिद्वार: डीएम दीपक रावत का एक्शन एक बार फिर उत्तराखण्ड में हुआ वायरल

हरिद्वार: उत्तराखण्ड में कुछ अधिकारियों की कार्यशैली का वायरल होने के साथ खास रिस्ता होता है। इस लिस्ट में हरिद्वार के डीएम दीपक रावत का नाम शुमार है। डीएम साहब अपने एक्शन के लिए पूरे देश में विख्यात हैं। अगर किसी ने कानून तोड़ है तो वो डीएम रावत से बच नहीं सकता है। रुड़की में भी कुछ ऐसा हुआ जिसने सोशल मीडिया पर सुर्खियां बटोर ली।

Image result for दीपक रावत

हरिद्वार के डीएम दीपक रावत ने जिले में पॉलीथीन के खिलाफ अभियान चलाया हुआ है। रविवार के दिन भी डीएम ने अभियान के दौरान  पॉलीथिन में सब्जी ले जा रहे एक व्यक्ति पर 4400 रुपये का जुर्माना ठोका है।  रविवार को जिलाधिकारी हरिद्वार दीपक रावत रुड़की नगर निगम पहुंचे। यहां से वह पैदल ही ज्वाइंट मजिस्ट्रेट नरेंद्र सिंह भंडारी, मुख्य नगर आयुक्त अशोक कुमार पांडेय, सहायक नगर आयुक्त चंद्रकांत भट्ट समेत तमाम प्रशासनिक और निगम अधिकारियों व कर्मचारियों के साथ मलकपुर चुंगी की ओर से चले। उन्होंने फल की दुकानों को चैक किया। इस दौरान उन्होंने एक युवक को देखा जो बाइक पर अपनी पत्नी के साथ जा रहा है। वो युवक खीरे(1KG) लेकर जा रहा था जो एक पॉलीथीन में थे। डीएम ने उसके रोका और पूछा की पॉलीथीन में तुम्हें सब्जियां किसने दी। युवक सवाल का जवाब नहीं दे पाया तो उन्होंने उस पर जुर्माना लगाने के निर्देश दे दिए। युवकी की जेब पर पुलिस कर्मी ने हाथ डाला को पर्स में 4400 रुपए मिले। डीएम ने बिना देरी करते हुए उन सभी रुपए का जुर्माना लगा दिया।

Image result for पॉलीथीन में सब्जी लेकर जाता युवक

डीएम के इस एक्शन ने पूरे जिले में हड़कंप मचा दिया है। इसके अलावा उन्होंने  पुरानी तहसील स्थित मच्छी बाजार में दुकान और गोदाम के बाहर गंदगी होने पर सात हजार रुपये का जुर्माना लगाया। कुछ दुकानदारों के पास पॉलीथिन भी मिली जिनके ऊपर जुर्माना ठोका गया। डीएम फिर से मलकपुर चुंगी रोड की ओर निकल पड़े। उन्होंने एक फल बेचने वाले पर पॉलीथीन होने के जुर्म में पांच हजार रुपये जुर्माना लगाया। अभियान के दौरान 12 लोगों के पर जुर्माने की कार्रवाई की गई है। जिनमें से 24700 रुपये वसूले गए हैं।

Image result for पॉलीथीन में सब्जी लेकर जाता युवक

रविवार को डीएम दीपक रावत ने कुल नौ दुकानदारों पर भी जुर्माना लगाया गया। उन्होंने साफ किया कि जिले में पॉलीथीन के खिलाफ अभियान जारी रहेगा और कानून रखने वालों को जुर्माने का सामना करना पड़ेगा। पॉलीथीन में सामान बेचने वालों के साथ-साथ सामान खरीदने वालों के खिलाफ भी सख्त कार्रवाई की जाए। किसी भी स्थिति में पॉलीथीन का इस्तेमाल करने वालों को न बख्शा जाए। उनके विरुद्ध तुरंत जुर्माने की कार्रवाई की डीएम रावत को पूचे जाने पर फल विक्रेता ने बताया कि सुबह के समय पॉलीथीन का एक सेल्समैन पॉलीथिन लेकर आता है। वह ही सभी को पॉलीथीन उपलब्ध कराता है। जिलाधिकारी ने पॉलीथीन के सेल्समैन को चिह्नित कर उसके खिलाफ कार्रवाई के निर्देश दिए हैं।

To Top