Nainital-Haldwani News

डीएम गर्ब्याल का प्लान, ऐसे बढ़ाया जाएगा नैनीताल का Tourism,स्थानीय लोगों को देगें ट्रेनिंग

नैनीताल:नैनीताल जिले के नवनियुक्त जिलाधिकारी धीराज सिंह गर्ब्याल ने नैनीताल में पदभार ग्रहण करने के बाद अधिकारियों व आम नागरिकों के साथ की। इस दौरान उन्होंने नगर की समस्याओं को जाना और समाधान का भरोसा दिलाया। नैनीताल कलेक्ट्रेट सभागार में डीएम धीराज सिंह गर्ब्याल ने पत्रकारों के साथ भी संवाद किया और अपनी प्राथमिकताओं को सामने रखा। उन्हंने कहा कि उनका मुख्य फोकस पर्यटन से जुड़ी तमाम गतिविधियों को बढ़ाने पर रहेगा।

हम कोशिश करेंगे कि यहाँ के साफ स्वच्छ वातावरण में एस्ट्रो टूरिज्म को बढ़ावा दें, जिससे कि देशी-विदेशी पर्यटक नैनीताल पहुंचे। यह युवाओं को रोजगार भी देगी। इसके अलावा बागवानी के क्षेत्र में भी नई योजनाओं को लागू करेंगे और लोगों को किसानी से जोड़ने का प्रयास करेंगे। बागवानी के जरिए स्वरोजगार से मौके प्रदान करने की कोशिश प्रशासन की होगी और बागवानी में बजट को भी बढ़ाया जायेगा। कैसे बेहतरीन बागवानी करें उसके लिए हिमाचल प्रदेश और पहाड़ी प्रदेशों से विशेषज्ञों को बुलाकर किसानों को ट्रेनिंग दिलाई जाएगी।

डीएम गर्ब्याल ने कहा कि ग्रामीण इलाकों सामुदायिक पर्यटन को बढ़ाने के लिए उन्होंने प्लान बनाया है। बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ के नारे को साकार करने की लिए ब्लॉक के हर एक गांव के हर घर पर बेटियों के नाम पर नेम प्लेट लगाई जायेगी जिससे कि बेटियों के प्रति लोगों में और अधिक सम्मान बड़े।

जिलाधिकारी ने नैनीताल व आसपास के इलाके मुक्तेश्वर, भीमताल व सातताल में लगातार बढ़ रही यातायात की समस्या पर भी दीर्घकालिक योजना बनाने की बात कही। वहीं कुमाऊँनी संस्कृति को बढ़ावा देने पर उन्होंने कहा कि नैनीताल के रिक्शा स्टैण्ड को कुमाऊँनी शैली में तैयार किया जाएगा। जो भी सैलानी नैनीताल आएंगे उन्हें कुमाऊंनी संस्कृति के बारे में पता चल पाएगा।

To Top