Nainital-Haldwani News

DPS लामाचौड की अनूठी पहल “अचीवर्स डे फैलीसिटेशन”, छात्र-छात्राओं को किया गया सम्मानित

हल्द्वानी: डीपीएस लामाचौड समय-समय पर विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास को सकारात्मकता प्रदान करते हुए नित नए-नए प्रयास करते आया है | इसी श्रंखला को बनाये रखते हुए डी पी एस लामाचौड द्वारा सत्रांत में “पुरस्कार वितरण समारोह” के माध्यम से प्रत्येक छात्र को सम्मानित किया गया | डी पी एस लामाचौड द्वारा इस पुरस्कार वितरण समारोह का उद्देश्य प्रत्येक विद्यार्थी में समाहित प्रतिमा का आकलन कर उत्साहवर्धन करना था |

विद्यालय द्वारा प्रत्येक विद्यार्थी में निहित प्रतिभा को जानकर उचित पोषण प्रदान करना एक मुख्य उद्देश्य रहा है | इसी उद्देश्य की पूर्ति स्वरुप विद्यालय ने “अचीवर्स डे” का सफल आयोजन किया | इस आयोजन के अंतर्गत विभिन्न कार्यकलापों एवं उत्तरदायित्वों के सफल निर्वहन हेतु ट्रोफी एवं प्रमाण पत्र वितरित किये गए | विद्यार्थियों ने पूर्ण मनोयोग से हर क्षेत्र में अपना सराहनीय एवं अनुकरणीय योगदान प्रदान कर अभिभावकों का सम्मान बढाया | पुरस्कार वितरण समारोह कक्षा प्रथम से लेकर नवी तक के विद्यार्थियों के योगदान एवं प्रोत्साहन
पर था |

कक्षा प्रथम से पांचवी कक्षा के विद्यार्थियों को कक्षा मॉनिटर, क्लब इन्चार्ज, डीसीप्लेन इंचार्ज,
एक्टिविटी इंचार्ज आदि के साथ ही उनके कक्षा कार्यों एवं गृह कार्यों के श्रेष्ठ प्रदर्शन पर मंकी काईट
प्रमाण पत्र, मेडल आदि देकर सम्मनित किया गया | प्राथमिक वर्ग के विद्यार्थियों क्रमशः लावन्या उपाध्याय, पावनी दिवेदी, राघव कफलिया, प्रत्युष शाह आदि ने सराहनीय व अनुकरणीय उदाहरण प्रस्तुत किया वहीँ कक्षा 6वीं से 8वीं तक के विद्यार्थियों ने भी अपनी नेतृत्व क्षमता एवं प्रतिभाशाली व्यक्तित्व को सही पहचान दी | इस वर्ग में संजीवनी पाठक, आस्था
पंत, इशिका जोशी, मानस पलडिया, अभ्यांक, हर्षिता पांडे, प्रियांशु नंदा आदि ने पदक, प्रमाण पत्र एवं
ट्रॉफी प्राप्त की |

विद्यालय ने कक्षा नवी की वार्षिक परीक्षाओं के परिणामों का भी वितरण किया | कक्षा नवी के प्रतिभाशाली विद्यार्थियों ने शैक्षिक क्षेत्रों के साथ ही अनेक प्रतियोगिताओं, जिनमें खेल, विज्ञान प्रदर्शनी, कक्षा उत्तरदायित्व एवं विद्यालय उत्तरदायित्व आदि क्रियाकलापों के लिए अपने अभिभावकों के साथ पुरस्कार प्राप्त किए | नवी ‘स’ एवं विद्यालय नायक मयंक पांडे ने सर्वश्रेष्ठ प्रतिभा का परिचय दिया। वहीं रोजी कोरंगा, तनुजा चुफाल ने क्रमशः द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त किया |

कक्षा नवी ‘ब’ में रितिका बिष्ट ने प्रथम, लाइना पंत ने द्वितीय एवं सुखमनी कम्बोज/केतन तिवारी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया | कक्षा नवी ‘अ’ की छात्रा अंशिका वैश्य ने प्रथम, सोनी कन्याल ने द्वितीय एवं चेतना सूर्या/गौतम उपाध्याय ने तृतीय स्थान प्राप्त किया | कक्षा नवी में वार्षिक परिणामों के माध्यम से सभी विद्यार्थियों एवं अभिभावकों को विद्यालय शैक्षिक प्रमुख डॉ. एन.एस. भैसोड़ा जी द्वारा मार्गदर्शन एवं अभिप्रेरणा प्रदान की गई | प्रत्येक विद्यार्थी की प्रतिभा पर नजर रखते हुए इस समारोह में विद्यालय निदेशक तुषार उपाध्याय ने विद्यार्थियों को मेडल, प्रमाण पत्र एवं ट्राफी प्रदान कर शुभकामनाएं प्रदान की | इस प्रकार डी पी एस हल्द्वानी, लामाचौड विद्यालय ने “अचीवर्स डे” की संज्ञा से इस वार्षिक पुरस्कार वितरण समारोह का सफल आयोजन किया |

To Top