Life Style

हल्द्वानी: साहस होम्योपैथिक के डॉ. पांडे ने बताया पित्ताशय की पथरी का इलाज

हल्द्वानी: पित्ताशय में पथरी (Gall bladder stones) होने के कई कारण हो सकते हैं। बहरहाल पथरी का दर्द असहनीय होता है, कई बार मरीजों को पथरी के कारणवश खाना पचाने में भी दिक्कतें आती हैं।

मधुमेह या डायबिटीज, मोटापा, गर्भधारण, कुछ दवाओं का सेवन, लंबे समय से किसी बीमारी के ग्रस्त होने के कारण भी पित्ताशय में पथरी हो जाती है। लक्षणों में शामिल है बदहजमी, खट्टी डकार, पेट फुलाना, एसिडिटी, पेट में भारीपन, उल्टी, पसीना आना मुख्य रूप से शामिल हैं।

यह भी पढ़ें: टिहरी: इंटरनेट हुआ फेल,टीचर नीमा ने घर पर ही शुरू की क्लास,रोज़ बढ़ रही है बच्चों की संख्या

यह भी पढ़ें: हल्द्वानी में किसानों के समर्थन में JIO के मोबाइल और सिम कार्ड जलाए गए

साहस होम्योपैथिक हल्द्वानी पिछले कई सालों से शहर और इस क्षेत्र के लोगों के लिए होम्योपैथिक दवाइयों का उपचार लेे कर आ रहा है। दूर दराज से आने वाले मरीजों के साथ, क्लिनिक में स्थानीय मरीजों की भी कमी नहीं है। अनेकों बीमारियों से मुक्ति पाने के लिए लोग साहस होम्योपथिक हल्द्वानी के चिकित्सक नवीन चन्द्र पांडे का रुख करते रहते हैं।

डॉ एन सी पांडे बताते हैं कि पित्ताशय में पथरी का पता अगर जल्दी लगा लिया जाए तो दर्द से राहत मिल सकती है। उन्होंने बताया कि पित्ताशय में पथरी है तो मरीज़ को सबसे पहले तो अपना पेट साफ रखना चाहिए। क्योंकि पेट साफ़ होगा तो पित्त अच्छा बना रहेगा और अगर ऐसा रहा तो पित्ताशय से लिक्विड का निकलना निरंतर तौर पर होगा, जिससे पथरी में फायदा होगा। साथ ही डॉ. पांडे ने फैटी खाना खाने को भी गलत बताया।

यह भी पढ़ें: उत्तराखंड 9 पहाड़ी जिलों में नए साल में कांस्टेबल और हेड कांस्टेबल को मिलेगा साप्ताहिक अवकाश

यह भी पढ़ें: नैनीताल विंटर कार्निवाल: 30 दिसंबर को होगी हाफ मैराथन, एक क्लिक पर करें पंजीकरण

शुरुआती स्टेज के लिए डॉ. पांडे ने कुछ दवाइयां भी एक वीडियो द्वारा आमजन से साझा की हैं। इसके अलावा आपको भी अगर पथरी की दिक्कत है और यह पथरी आपके पित्ताशय में है अथवा इससे आप परेशान हो रहे हैं।

तो निश्चिंत हो जाइए क्योंकि अब आपको हल्द्वानी साहस होम्योपैथिक में डॉ. पांडे द्वारा बेहतर इलाज मिल सकता है। आप क्लिनिक आइए और डॉ. एन सी पांडे से रूबरू हो कर बीमारी को दूर भगाईये।

यह भी पढ़ें: हल्द्वानी में दहेज का मामला आया सामने,कोतवाली पहुंची महिला, पति के खिलाफ केस दर्ज

यह भी पढ़ें: लोकसंस्कृति को बढ़ावा,DM बंसल की पहल,कुमाऊंनी रंग में नजर आएगी आपकी सरोवर नगरी

To Top
Ad