Uttarakhand News

दिल्ली में कोरोना की तीसरी लहर से नैनीताल में पर्यटन फिर से धड़ाम, कारोबारियों में निराशा

हल्द्वानी: नैनीताल आले वाले पर्यटकों के साथ साथ शहर के कारोबारियों के लिए भी कोरोना वायरस शुरुआत से ही परेशानी का सबब बना हुआ है। अनलॉक होने के बाद कारोबार पटरी पर आया ही था कि अब फिर से एक और निराशाजनक खबर सामने आ रही है। दरअसल दिल्ली में कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए उत्तराखंड सरकार द्वारा अंतरराज्यीय सीमा पर कोरोना टेस्ट रिपोर्ट की चेकिंग के बहाने सख्ती बढ़ा दी गई है। जिसके कारण सरोवर नगरी का पर्यटन फिर धड़ाम होने लगा है। आलम यह है कि दिल्ली-एनसीआर के पर्यटकों की एडवांस बुकिंग लगातार कैंसिल हो रही है।

लॉकडाउन में हुए भयंकर नुकसान के बाद सरोवर नगरी में पिछले दो महीनों से सैलानियों की खासा भीड़ देखने को मिल रही थी। मगर अब उत्तराखंड में भी संक्रमण बढ़ रहा है और उधर दिल्ली में भी अधिक मामले सामने आ रहे हैं। बता दें कि नैनीताल घूमने आने वाले सैलानियों में दिल्ली से आने वाले लोगों की संख्या खासा ज़्यादा होती है। उत्तराखंड के बॉर्डर्स पर ज़बरदस्त सख्ती बरती जा रही है, जिसके वजह से लोग यहां आने से बच रहे हैं। इस सख्ती से पर्यटन कारोबारी नाराज तो हैं, मगर संक्रमण बढ़ने की आशंका से खुलकर विरोध करने से भी बच रहे हैं।

यह भी पढ़ें: जीबी पंत इंस्टीट्यूट के हाथ बड़ी सफलता, शोध कर खोज निकाले कोविड के खिलाफ लड़ने वाले कंपाउंड

यह भी पढ़ें: उत्तराखंड: शादी समारोह में 100 लोगों को ही परमिशन, राज्य में एंट्री के लिए रजिस्ट्रेशन होगा अनिवार्य

बता दें कि अक्टूबर के महीने से ही शहर और आसपास के करीब 500 होटल-गेस्ट हाउस व पर्यटन से संबंधित अन्य पर्यटन कारोबार फिर शुरू होने लगे थे। वीकेंड पर बड़े होटलों के पैक होने का सिलसिला भी शुरू हो चुका था। वहीं क्रिसमस और नए साल के आने पर, होटल समेत अन्य कारोबारी काफी तैयारियों में जुटे ही थे कि दिल्ली में कोरोना की तीसरी लहर ने कदम रख लिया। जिसके बाद पर्यटकों के कदम थम गए। सीमा पर रैंडम चेकिंग को लेकर सख्ती की वजह से पर्यटकों की आमद कम हो गई है। इससे होटल व पर्यटन से संबंधित अन्य कारोबार में जबदरस्त गिरावट आ गई है।

एक तरफ कारोबारियों का कहना है कि बड़े पैमाने पर बुकिंग कैंसिल हुई है जिसके कारण इतने मुश्किल से शुरू हुआ पर्यटन कारोबार फिर पटरी से उतर गया है। इसके अलावा व्यापारी कह रहे हैं कि सरकार को यह सुनिश्चित करना चाहिए कि पर्यटन को लेकर खराब संदेश न जाए। दूसरी तरफ अधिकारियों का कहना है कि बॉर्डर पर कोरोना टेस्ट रिपोर्ट चैक की जा रही है, यह सिर्फ एक अफवाह है। आइजी कुमाऊं परिक्षेत्र अजय रौतेला ने बताया कि शासन की ओर से भी इस संबंध में दिशा-निर्देश नहीं जारी किए गए हैं। इसके अलावा डीएम नैनीताल सविन बंसल का कहना है कि पर्यटक कोरोना गाइडलाइन का अनुपालन करते हुए बेरोकटोक नैनीताल आ सकते हैं।

यह भी पढ़ें: इंडियन IDOL में छाए उत्तराखंड के पवनदीप,मशहूर सिंगर विशाल ददलानी बोले तुम्हारे लिए लोग पागल हो जाएंगे

यह भी पढ़ें: देहरादून में रविवार को बंद रहेंगी दुकानें,कोरोना के बढ़ते मामलों के बाद डीएम ने आदेश जारी किया

यह भी पढ़ें: उत्तराखंड रोडवेज की बसों से दिल्ली जाने वालों को अब देनी होगी अपनी जानकारी, नियम सख्त

यह भी पढ़ें: हरिद्वार: कोरोना के चलते साप्ताहिक बंदी लागू, लेकिन अधिक आवाजाही वाले बाजार क्षेत्र को छूट

To Top