Nainital-Haldwani News

EDU MOUNT इंटरनेशनल स्कूल अपनी खास कार्यशैली से हल्द्वानी में हो रहा है विख्यात

हल्द्वानी: स्कूल को शिक्षा का मंदिर कहा जाता है, जहां छात्र-छात्राओं के भविष्य की रचना होती है। बदलते वक्त के साथ पढ़ाने और पढ़ाने दोनों का ढंग बदला है। हर स्कूल अपने बच्चों को भविष्य में आने वाली चुनौतियों के लिए तैयार कर रहा है। हल्द्वानी की पहचान राज्य में शिक्षा हब के रूप में होने लगी है।

स्कूल छोटा हो या बड़ा उसकी शिक्षा प्रणाली ही उसकी पहचान बनती है। बरेली रोड स्थित श्रीपुरम स्थित EDU MOUNT इंटरनेशनल स्कूल भी अपनी शिक्षा प्रणाली के कारण हल्द्वानी के विख्यात स्कूलों की लिस्ट में नाम दर्ज करा रहा है। स्कूल का मकसद बच्चों को अनुभव के साथ आगें बढ़ाने का है।

स्कूल के प्रबंधक कर्नल संदीप सेन ने स्कूल की कार्यशैली पर बताया कि हमारा लक्ष्य बच्चों को प्रैक्टिल अनुभव के साथ आगे बढ़ाना है। किताबें तो ज्ञान देती ही है लेकिन बच्चे प्रैक्टिल अनुभव से खुद की सोच को आसानी से सामने रख सकते हैं। हमारा स्कूल प्ले ग्रुप से 8वीं कक्षा तक है और अगर इसी दौरान बच्चों के बेसिक मजबूत हो जाए तो उन्हें भविष्य में परेशानी नहीं होती है।

स्कूल की शिक्षा प्रणाली IMAGINE (सोच),INVENT (खोज) और INSPIRING EXCELLENCE ( श्रेष्ठ बनना) के साथ आगे बढ़ती है। पढ़ाई के दौरान बच्चो की सोच काफी जरूरी है। अगर वो इस कला को निखारने में कामयाब रहा तो उस ज्ञान से कुछ अलग करने की कोशिश करेगा और फिर वो सफलता के मार्ग पर चलने लगेगा। स्कूल में बच्चों को मानसिक, तर्क क्षमता, समझ, चरित्र निर्माण और आचरण विकास पर भी काम किया जाता है।

To Top