Entertainment

कनिका कपूर कोरोना POSITIVE, पार्टी में शिरकत की और बात छिपाई !

नई दिल्ली: कोरोना वायरस भारत में पैर पसार रहा है। मामलों में बढ़ोतरी ने सभी की परेशानी को बढ़ा दिया है। भारत में कोरोना वायरस के चलते 5 मौत हो चुकी हैं, वहीं 200 से अधिक लोगों को इस वायरस ने अपनी चपेट में ले लिया है। एक नए मामले ने पूरे देश को हिलाकर रख दिया है।

बॉलीवुड सिंगर कनिका कपूर को कोरोना वायरस का टेस्ट पॉजिटिव आया है। वह कुछ दिन पहले लंदन से भारत लौटी थी। वह अपने घर लखनऊ गई थी। सबसे चौकानी वाली बात ये सामने आई है कि उन्होंने लंदन से लौटने की बात अधिकारियों से छिपाई। वह 15 मार्च को भारत लौटी थी। कई मीडिया रिपोर्ट्स में यह भी कहा जा रहा है कि वह एयरपोर्ट पर ग्राउंड स्टाफ की मिलीभगत से वॉशरूम में छिपकर बिना स्क्रिनिंग कराकर निकल भागीं।

भारत लौटने के बाद अपने दोस्तों और परिवार के लिए एक पांच सितारा होटल में एक भव्य पार्टी भी रखी थी। रिपोर्ट के अनुसार इसमें कई ब्यूरोक्रैट, राजनेता और समाज के प्रतिष्ठित व्यक्ति शामिल हुए थे। इस घटना के सामने आने के बाद से पूरे अपार्टमेंट में हड़कंप है। चिकित्सा अधिकारियों को अब समझ में नहीं आ रहा कि कैसे पूरी इमारत और पार्टी में शामिल मेहमानों का टेस्ट करें। 

कनिका के बारे में सबसे पहले उनके भाई ने कोरोना वायरस संक्रमित होने की पुष्टि की। इसके कनिका ने अपने ट्विटर पर भी कोरोना वायरस पॉजिटिव होने की पुष्टि की। फिलहाल उन्हें लखनऊ के किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी (KGMU) अस्पताल में भर्ती कराया गया है। स्वाथ्य विभाग के अधिकारियों ने कनिका के संपर्क में रहे सभी लोगों को कॉल किया है और उन्हे सेल्फ आईसोलेट करने के लिए भी कहा है। अभी किसी और व्यक्ति में कोरोना लक्षण नहीं मिले हैं, केवल सिंगर पॉजिटिव पाई गई हैं।

गौरतलब है कि बॉलीवुड के कई कलाकार विदेशों में शो कर भारत वापिस लौटते हैं। ऐसे में उन्हें अपना ख्याल जिम्मेदारी से रखना चाहिए। कनिका कपूर ने कई फ़िल्मी गाने गाए हैं। इनमें ‘बेबी डॉल मैं सोने दी’ फेमस हैं। इसके अलावा वह ‘चिट्टियां कलाइयां’ के लिए भी जानी जाती हैंl 

To Top