Entertainment

Mission Mangal की तरह फिल्म ने छुई ऊंचाइयां, पहले ही दिन तोड़ डाले कई रिकॉर्ड

नई दिल्लीः स्वतंत्रता दिवस और रक्षाबंधन का त्योहार अक्षय कुमार, विद्या बालन, तापसी पन्नू और सोनाक्षी सिन्हा के लिए खुशियां लेकर आया है। अक्षय कुमार की Mission Mangal ने बंपर ओपनिंग हासिल की हैं। मिशन मंगल ने पहले ही दिन 29.16 करोड़ कमा डाले हैं। सारे रिकॉर्ड तोड़ मिशन मंगल अक्षय कुमार के करियर की हाईएस्ट ओपनर फिल्म बन गई है।

बता दें कि पहले दिन ओपनिंग के मामले में Mission Mangal साल की दूसरी बड़ी फिल्म भी बन चुकी है। पहले नंबर पर सलमान खान की भारत है। भारत ने पहले दिन 42.30 करोड़ की कमाई की थी।

साल की हाइएस्ट ओपनर फिल्में

1. भारत: 42.30 करोड़

2. कलंक : 21.60 करोड़

3. केसरी 21.06 करोड़

4. गलीबॉय : 19.40 करोड़

5. टोटल धमाल : 16.50 करोड़

max face clinic haldwani

बता दें कि साल 2018 में स्वतंत्रता दिवस के मौके पर अक्षय कुमार गोल्ड लेकर आए थे। गोल्ड ने 25.25 करोड़ की कमाई की थी। अक्षय की 2019 में रिलीज हुई केसरी ने 21.50 करोड़ की कमाई की थी। पिछले कुछ सालों से स्वतंत्रता दिवस वीकेंड में अक्षय कुमार की फिल्में रिलीज होती हैं। फिल्मों ने कमाई के रिकॉर्ड भी अपने नाम किए हैं।

अक्षय के करियर की फर्स्ट डे टॉप ओपनर

2016: रुस्तम (14.11 करोड़)

2017: टॉयलेट एक प्रेमकथा (13.10 करोड़)

2018: गोल्ड (25.25 करोड़)

2019: मिशन मंगल (29.16 करोड़)

फिल्म को डायरेक्त जगन शक्‍त‍ि ने किया है। फिल्म में कीर्ति कुल्‍हारी, नित्‍या मेनन और शरमन जोशी भी अहम रोल में हैं। वहीं मिशन मंगल को लोगों से काफी प्यार मिल रहा है। लोग फिल्म की तारीफ करते नहीं थक रहे हैं। जो लोग फिल्म देख के आ रहें हैं उनका कहना है कि अक्षय कुमार के अलावा वि्दया बालन ने भी बहुत ही अच्छे से अपने रोल को निभाया है।

बता दें कि फिल्म में इसरो ने राकेश (अक्षय कुमार) की लीडरशिप में GSLV फैट बॉय रॉकेट को स्पेस में भेजा जा रहा है। रॉकेट में गड़बड़ी होने की कारण मिशन को अबोर्ट करना पड़ता है और ये मिशन फेल हो जाता है। सजा के तौर पर राकेश को मंगल मिशन पर काम करने के लिए कहा जाता है। इसके बाद शुरू होता है भारत के मिशन मंगल का रोमांचक सफर।

To Top
Ad