Entertainment

Corona के खौफ के बीच इंटरनेट पर वायरल हुई यह शॉर्ट फिल्म,देखकर उड़ जाएंगे होश

नई दिल्लीः कोरोना वायरस ने परी दुनिया में खौफ पैदा कर रखा है। इस भयंकर वायरस से अभी तक कई लोगों की मौत हो गई है। इस वायरस के चलते लोग काफी डरे हुए हैं। और अब कोरोना वायरस के बीच सोशल मीडिया पर एक शॉर्ट फिल्म तेजी से वायरल हो रही है।

This image has an empty alt attribute; its file name is WhatsApp-Image-2020-03-08-at-3.19.42-PM-1024x344.jpeg

यह भी पढ़ेंः बेटी ने सेना में अफसर बन बढ़ाया देवभूमि का मान,माता-पिता ने कंधे पर लगाए सितारे

यह भी पढ़ेंः Hot लड़की ने चहल के करीब आकर किया कुछ ऐसा,डरकर भागे,TikTok वीडियो Viral

यह भी पढ़ेंः पहाड़ के बेटे ने किया ऐसा कमाल,इसरो के युवा वैज्ञानिक कार्यक्रम के लिए हुआ चयन

बता दें कि वायरल हो रही यह फिल्म एक हॉरर शॉर्ट फिल्म है। इसमें एक महिला को अजीबो-गरीब वायरस से संक्रमित होते दिखाया गया है। ये शॉर्ट फिल्म सिर्फ 5 मिनट की है। ‘ट्रायपोफोबिया (Trypophobia)’ नाम की इस शॉर्ट फिल्म को 2 साल पहले यूट्यूब पर अपलोड कर दिया गया था। लेकिन कोरोना वायरस के चलते यह फिल्म सुर्खियों में छाई हुई है।

इस फिल्म में दिखाया गया है कि कैसे एक महिला पब्लिक टॉयलेट में जाती है और इसी दौरान उसका मोबाइल वॉशरूम में रखे डस्टबिन में गिर जाता है। इसके बाद महिला अपने मोबाइल को तलाशने के लिए इस डस्टबिन में हाथ डालती है। और एक सिरेंज की नीडिल उसके हाथ में घुस जाती है। महिला अपने हाथ से यह नीडिल निकालकर दूर फेंक देती है। लेकिन इससे वह एक खतरनाक वायरस से इन्फेक्टेड हो जाती है। इस फिल्म को खूब पसंद किया जा रहा है। और देखते ही देखते ये फिल्म वायरल हो गई है। जो भी इस फिल्म को देख रहा है उसके होश उड़ जा रहे हैं।

To Top